Advertisement

Bihar News: PM मोदी क्या आप नीतीश कुमार की गारंटी ले सकते हैं?- तेजस्वी यादव

Tejaswi Yadav targeted pm Modi and Nitishi Kumar in Jan Vishwas Rally

Tejaswi Yadav targeted pm Modi and Nitishi Kumar in Jan Vishwas Rally

Share
Advertisement

Bihar News: बिहार के पटना स्‍थ‍ित गांधी मैदान में रविवार यानि आज ‘जन विश्वास महारैली’ का आयोजन किया गयाछ। इस दौरान ब‍हार  के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव ने पीएम मोदी और प्रदेश मुख्‍यमंत्री नीतीशी कुमार पर जमकर हमला बोला। तेजस्‍वी ने कहा कि बिहार में नौकरी, बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, शिक्षा-स्वास्थ्य, विकास-निवेश जैसे ज्वलंत मुद्दों को उठाते हुए डबल इंजन Bihar News सरकार पर सवाल खड़े क‍ए।

Advertisement

 पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान

आपकी जानकारी के लिए बता दें, RJD नेता तेजस्वी ने गांधी मैदान में मौजूद लोगों को लेकर कहा कि जहां तक मेरी नजर जा रही है, केवल लोग हैं? लेकिन उन्‍होंने 10 लाख से ज्यादा लोगों के आने का दावा कि‍या। जितने लोग गांधी मैदान में हैं, उतने ही बाहर हैं। उन्‍होंने कहा कि प्रशासन ने रातभर आपको परेशान किया लेकिन फिर भी आप लोग यहां आए हैं।

‘महागठबंधन सरकार में लाखों को दी नौकरियां’ 

बता दें, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्‍वी यादव ने कहा कि 10 दिन तक पूरे बिहार में जन व‍श्विसा यात्रा निकाली जिसमें बाद मैदान में उमड़े जनसमूह ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उन्‍होंने कहा कि महागठबंधन सरकार में हम नौकरी देते रहें, लेक‍न नीतीश कुमार पलट गए। उन्‍होंने यह भी कहा कि महागठबंधन सरकार में रहते हुए 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था और लाखों रोजगार दिए।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/politics/nitin-patel-takes-back-his-claim-for-mehsana-loksabha-seat-news-in-hindi/

लालू यादव ने बीजेपी के सामने नहीं टेके घुटने –  तेजस्‍वी

वहीं तेजस्‍वी ने आगे कहा कि आजादी के बाद जितना रोजगार 17 महीने में महागठबंधन सरकार ने दिया उतना कभी किसी सरकार ने नहीं दिया। उन्‍होंने लोगों से कहा कि आप सभी हमारा साथ दीजिये। और मेरी सिर्फ MY (मुस्लिम- यादव) की पार्टी नहीं बल्कि BAAP की भी पार्टी है। B से बहुजन, A से अगड़ा, A से आधी आबादी मतलब महिला, P से poor गरीब. उन्‍होंने कहा कहा कि पूर्व सीएम लालू यादव ने बीजेपी के सामने घुटने नहीं टेके और न ही हम टेकेंगे।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *