Advertisement

नीतीश को मिला ‘झुनझुना’, संयोजक का काम मुंशी का- सुशील मोदी

Sushil to CM Nitish

Sushil to CM Nitish

Share
Advertisement

Sushil to CM Nitish: भाजपा नेता और सांसद सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नीतीश बीजेपी का भय दिखा कर इंडी गठबंधन को ब्लैकमेल कर रहे थे। प्रधानमंत्री पद की दावेदारी तो मिली नहीं अब बीजेपी का भय दिखाकर संयोजक बनने जा रहे हैं।

Advertisement

Sushil to CM Nitish: ‘नीतीश कुमार को कौन पूछने वाला है’

पटना में भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा, “नीतीश कुमार ब्लैकमेल करके संयोजक बनने जा रहे हैं। उनको उम्मीद थी की वे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनेंगे। इसलिए वे NDA से अलग हुए कि I.N.D.I.A. उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाएगा। लेकिन उन्हें झुनझुना थमा दिया गया। संयोजक का काम मुंशी का काम है, फोन करके सूचना देना और मीटिंग बुलाना। नीतीश कुमार को कौन पूछने वाला है? वे 44 विधायक के नेता हैं। ममता बनर्जी के 215 विधायक हैं, वे बंगाल में CPM और ममता बनर्जी में समझौता करा सकते हैं?”

‘बीजेपी ने अपना दरवाजा बंद कर लिया’

इसके बाद सुशील मोदी बोले, क्या केरल के अंदर कांग्रेस और सीपीएम में समझौता करा सकते हैं। ये छोड़िए क्या यूपी के अंदर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में समझौता करा सकते हैं। वो इसी में खुश हैं कि झुनझुना मिल गया। डरा रहे थे एक महीने से अगर कुछ नहीं बनाओगे तो बीजेपी के साथ चले जाएंगे। बीजेपी ने अपना दरवाजा बंद कर लिया। जेडीयू के लोग मुंह मिया मिठ्ठू बन रहे हैं। इसी में खुश हैं तो खुशी रखें अपने पास।

ये भी पढ़ें: आरोपः रंगदारी नहीं देने पर दबंग ने ऑटो चालक को सिर में मारी गोली

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *