Advertisement

Bihar: पति-पत्नी ने दिया एक दूजे का साथ, थामा मेहनत का हाथ और फिर…

Story of Success in Bihar

Story of Success in Bihar

Share
Advertisement

Story of Success in Bihar: जिंदगी में कुछ हासिल करना आसान नहीं है। इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि जिंदगी में कुछ हासिल करना नामुमकिन है। दरअसल आपकी निरंतर मेहनत, लगन और नई सोच एक दिन आपको उस मुकाम पर ले जा सकती है जहां आप अपनी अलग पहचान बना सकें। जी हां हम बात कर रहे हैं ऐसे ही एक दंपति की। इन्होंने अपनी काबलियत और मेहनत की दम पर सरकार से एक नहीं पांच पेटेंट हासिल किए हैं। ये दंपत्ति हैं वरुण और उनकी पत्नी मीनाक्षी। आइए जानते हैं कि आखिर कौन कौन से हैं ये पेटेंट।

Advertisement

फूल बॉडी डिसइनफेक्टेंट मशीन फॉर इनफेसियस डिजीज प्रोटेक्शन

स्मार्ट लैबोरेट्री वर्क स्टेशन

स्मार्ट वर्क स्टेशन फ्रेम

सैनिटाइजेशन सिस्टम

फ्यूम हुड

में ये पेटेंट मिले हैं.इसके पीछे इनकी कड़ी मेहनत और लगन है। इन दोनों ने बताया कि उन्होंने कभी असफलताओं के आगे घुटने नहीं टेके. वो लगातार प्रयास करते रहे और एक दिन कामयाबी इनके हाथ में थी।

कोरोना काल में हुई शुरुआत

एक साथ इतने पेटेंट हासिल करने वाले वरुण बताते हैं कि इनकी जर्नी तब शुरू हुई, जब कोरोना का दौर चल रहा था। पेशे से बिजनेस मैन वरुण बताते हैं कि तब उस वक्त उनके दिमाग में एक आइडिया आया था। जिसे लेकर वो आईआईटी पटना गए। वहां जब उन्होंने अपना प्रोजेक्ट दिखाया तो उनके प्रोजेक्ट को सराहना मिली। इसके बाद आईआईटी पटना ने मुझे अपने यहां एसोसिएट कर लिया और मुझे आईआईटी पटना के लैब का एक्सेस भी मिल गया।

असफलता से नहीं मानी हार

उन्होंने बताया कि एक मशीन बनाई थी, जिसे आईएमए और एआईआईएमएस पटना द्वारा हरी झंडी दी गई। वो कहते हैं, इस काम को करने में असफलता भी मिली, लेकिन हार नहीं मानी। आज जीत की ये कहानी सबके सामने है।

पत्नी ने भी दिया भरपूर साथ

पेटेंट के लिए अपने पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली वरुण की पत्नी मीनाक्षी कहती हैं, इनको सपोर्ट करना अच्छा लगता था लेकिन घर का भी सारा काम करना था। लेकिन हमने साथ मिलकर सारी बाधाओं को पार किया। अब अच्छा लगता है। जी करता है यही काम करें। आगे भी यही करना है।

कठिन रास्ते की सुखद मंजिल

दरअसल वरुण और मीनाक्षी वैसे कर किसी के लिए एक उदाहरण हैं, जो वक्त या किस्मत पर दोष देते हैं और हिम्मत हार जाते हैं। इस दंपति की सफलता की कहानी यही कहती है कि जोश और लगन है, तो हर कठिन रास्ता एक सुखद मंजिल पर ले जाता है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: टीचर्स को किया कमरे में बंद, विद्यार्थियों और अभिभावकों का हंगामा, जानिए क्यों…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें