Advertisement

सिल्वर मेडल विजेता, सुपौल की बेटी पहुंची घर, भव्य स्वागत

Silver Medal Winner Anshu

Silver Medal Winner Anshu

Share
Advertisement

Silver Medal Winner Anshu: चीन में आयोजित एशियाई अंडर 18 रग्बी 7 चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने सिल्वर मेडल जीत कर देश का नाम रोशन किया है। इसी टीम का हिस्सा रही सुपौल की बेटी अंशु कुमारी देर शाम सुपौल पहुंची। यहां लोगों ने उसका भव्य स्वागत किया।

Advertisement

चीन में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता

दरअसल चीन में 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित इस चैंपियनशिप में भारतीय गर्ल्स टीम का हिस्सा रही सुपौल की अंशु कुमारी ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात की टीम के साथ हुआ था। भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रही। भारतीय टीम ने सिल्वर मेडल हासिल किया।

Silver Medal Winner Anshu:  सफलता पाने को किया अथक परिश्रम

देर शाम अंशु के सुपौल पहुंचने की सूचना पर स्टेशन पर भारी भीड़ उसके स्वागत के लिए उमड़ पड़ी। अंशु की ये सफलता काफी कठनाई भरी है। पिपरा प्रखंड के निर्मली बाजार की रहने वाली अंशु कुमारी के पिता पवन कुमार एक छोटी सी मिठाई की दुकान चलाकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं। उनके अथक प्रयास के कारण ही अंशु रोजाना 22 किलो मीटर की यात्रा कर अपने पिता के साथ स्टेडियम प्रैक्टिस करने पहुँचती थी।

Silver Medal Winner Anshu:  शिक्षकों को गर्व, पिता की खुशी सातवें आसमान पर

आज उसके पिता भी बेटी की इस सफलता से फूले नहीं समां रहे थे। उसके स्कूल के शिक्षक कहते हैं आज तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। अंशु पर गर्व है।

रिपोर्टः कुणाल कुमार, संवाददाता, सुपौल, बिहार

ये भी पढ़ें: एरिथमियाः दिल धड़कने दो…पर काबू जरूरी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *