Advertisement

मध्यप्रदेशः शिवराज ने मंदिर परिसर में लगाई झाडू, बोले… स्वच्छता हमारी जवाबदारी

Shivraj in Sihore

Shivraj in Sihore

Share
Advertisement

Shivraj in Sihore: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और अपने समर्थकों में मामा के नाम से मशहूर शिवराज सिंह चौहान सिहौर पहुंचे। यहां उन्होंने गणेश मंदिर में साफ सफाई की, झाडू लगाई। साथ ही उन्होंने 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बारे में भी बात कही। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा देश के हर एक मंदिर को स्वच्छ ऱखने की बात का भी समर्थन किया।

Advertisement

वाइपर भी चलाया

सिहोर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गणेश मंदिर पहुंचकर मंदिर परिसर झाडू लगाई। इसके बाद पानी डालकर बाइपर भी लगाया। इस दौरान उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश का प्रत्येक मंदिर स्वच्छ होना चाहिए।

’22 जनवरी, हमारी संस्कृति का महत्वपूर्ण दिन’

वहीं पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि “500 साल के लंबे संघर्ष के बाद अब राम लला दिव्य और भव्य मंदिर नें पधार रहे हैं… 22 जनवरी, हमारे देश और हमारी संस्कृति के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है… भगवान राम तो हर जगह हैं… हर एक मंदिर भगवान का ही मंदिर है इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने आह्वान किया कि हर मंदिर स्वच्छ होना चाहिए…”

‘जहां स्वच्छता, वहां भगवान’

उन्होंने कहा, भगवान सृष्टि के कण कण में विराजमान हैं। इस विशेष अवसर पर हम सब मंदिर की सफाई करें। हम देख रहे हैं कि लाखों लोग मंदिर परिसर को स्वच्छ करने के लिए स्वच्छता और सफाई के काम में लगे हैं। भगवान के मंदिर स्वच्छ होना चाहिए ये जवाबदारी हम लोगों की है। हम लोग मंदिर में भगवान की पूजा तो करते हैं लेकिन कई जगह मंदिर और मंदिर के परिसर इतने स्वच्छ नहीं होते। जहां स्वच्छता होती है, वहीं तो भगवान होते हैं।

यह भी पढ़ें: अमरोहा में प्रेमी ने मोहब्बत में की दगा!, प्रेमिका बोली… दिलवाऊंगी सजा

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *