Shimla बना नशेड़ियों का अड्डा, 11 दिन में इतने किलो चरस बरामद

Charas Seized In Shimla: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला(shimla) में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। हिमाचल की राजधानी नशेड़ियों (Junkies) का अड्डा बनती जा रही है। आपको बता दें कि जिले में बीते 11 दिन में सवा 3 किलो चरस पकड़ी गई। NDPS एक्ट के तहत 51 लोगों को पकड़ा गया। 42 मामले दर्ज हुए। 52 ग्राम अफीम भी मिली। 145 ग्राम चिट्टा भी बरामद हुआ। चरस के पत्ते भी पकड़े गए हैं।
पुलिस ने जनता से की मदद की अपील
शिमला पुलिस के ASP सिटी रमेश शर्मा का कहना है कि लोगों के सहयोग की काफी जरूरत है। अगर लोग समय पर सूचना देंगे तो ड्रग्स तस्करों को समय पर पकड़ सकते हैं। उनका कहना है कि शिमला पुलिस हर समय लोगों की मदद के लिए तैयार रहती है। ऐसे में लोगों को भी सहयोग करना चाहिए, तभी नशे के कारोबार को भी कम कर सकते हैं।
पंजाब और दिल्ली से हो रही सप्लाई
शिमला पुलिस के मुताबिक सबसे ज्यादा नशे की सप्लाई पंजाब और दिल्ली से आ रही है। इन राज्यों से नशा तस्कर अलग-अलग माध्यमों से शिमला आते है। ये तस्कर नशे की सप्लाई पहुंचाने के बाद यह से वापस लौट जाते हैं। हालांकि शिमला पुलिस को इन तस्करों को पकड़ने में काफी हद तक सफलता मिली है, लेकिन मामले अब भी लगातार बढ़ रहे हैं।
ड्रग पेडलरों पर पुलिस की पूरी नजर
हिमाचल पुलिस ने ड्रग पेडलरों का रिकॉर्ड मेंटेन किया है। पुलिस का कहना है कि राज्य में 2307 ड्रग पेडलर हैं, जिनमें से 1836 यानि 8% हिमाचल से हैं। इसके अलावा 18% अन्य राज्यों से, 49 लोग यानि 2% विदेशी हैं।
ये भी पढ़ें : Himachal Pradesh: सीएम ने नए राज्यपाल Shiv Pratap Shukla को बधाई दी