Advertisement

Serial Killing of Women: करनी पड़ रही घरवाली की रखवाली

Serial Killing of Women

घटना के बारे में बताता ग्रामीण।

Share
Advertisement

Serial Killing of Women: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में लोग अपनी-अपनी घरवाली की रखवाली करने को मजबूर हैं। यह सिलसिला एक दो नहीं बल्कि पिछले छह महीनों से जारी है। दरअसल जनपद के ग्रामीण इलाकों में एक के बाद एक आठ महिलाओं की रहस्यमयी हत्या इसका कारण है। लोगों का आरोप है कि इन वारदातों के पीछे किसी सीरियल किलर का हाथ है। उसका टारगेट महिलाएं हैं। ऐसे में महिलाएं अब खेत पर भी अकेली जाने से डरने लगी हैं।

Advertisement

Serial Killing of Women: पुलिस के हाथ खाली

उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में एक-एक करके 8 महिलाओं को रहस्यमय तरीके से मौत के घाट उतार दिया गया। अभी पुलिस को भी इस मामले में छानबीन तक ही सीमित है। पुलिस के हाथ अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं लगा है वहीं आरोपी पुलिस पहुंच से दूर है।

Serial Killing of Women: शीशगढ़ और शाही क्षेत्र का मामला

शीशगढ़ और शाही क्षेत्र में महिलाओं की हत्या की गुत्थी सुलझाने का नाम नहीं ले रही है। आरोप है कि सीरियल किलर एक के बाद एक हत्या की घटना को अंजाम देता चला जा रहा है। घटना के खुलासे के लिए एसओजी, क्राइम ब्रांच, डॉग स्क्वायड की टीम भी लगाई गई लेकिन सफलता नहीं मिली।

Serial Killing of Women: समूह बनाकर निकलतीं घर से बाहर

वही परिजनों का कहना है कि किलर ने आठों महिलाओं को उन्हीं के कपड़ों से गला दबाकर हत्या को अंजाम दिया गया है। सभी महिलाओं की उम्र लगभग 45 साल से 60 साल के बीच बताई जा रही है। महिलाएं अब समूह में खेत व अन्य जगह जाने को मजबूर हैं।

ग्रामीण बोले, मुश्किल से कट रहीं रातें

पुलिस भी गांव-गांव जाकर समझने का प्रयास कर रही है की जल्द हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा लेकिन अब तक आरोपी के न पकड़े जाने से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि आज की रात कट जाए इसी तरह से एक-एक रात काट रहे हैं। मामले में एसपी ने हिंदी ख़बर की टीम से बात करने से इनकार कर दिया।

रिपोर्टः रुपेंद्र कुमार, संवाददाता, बरेली, उत्तरप्रदेश

ये भी पढ़ें: Hamirpur: एक्सीडेंट के बाद स्कूटी सवार युवती का ड्रामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें