Advertisement

बिजली के बढ़ते दाम! पंजाब सरकार करेगी भुगतान, सीएम मान ने किया ऐलान

Share
Advertisement

पंजाब राज्य बिजली नियामक कमीशन ने 2023-24 के लिए नए बिजली दरों की घोषणा कर दी है। घरेलू बिजली दरों में 70 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा कर दिया गया है। अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस को लेकर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Advertisement

यहां देखें ट्वीट:

 मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “बिजली दरों में वृद्धि का खर्चा सरकार वहन करेगी, आम लोगों पर इसका बोझ नहीं पड़ेगा।” यानि पंजाब सरकार द्वारा आम उपभोक्ताओं को दी जाने वाली 300 यूनिट फ्री बिजली के फैसले में कोई परिवर्तन नहीं है, यह लाभ उपभोक्ताओं को मिलता रहेगा।

बता दें कि दरबार साहिब (Golden Temple) और दुर्गियाना मंदिर को मिलने वाली बिजली दरों में भी बढ़ोतरी की गई है। दरबार साहिब और दुर्गियाना मंदिर को 2000 यूनिट बिजली फ्री मिलती रहेगी। लेकिन 2000 यूनिट के बाद की दरों में 30 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। पहले एक यूनिट के 6.11 रुपये वसूले जाते थे, जिसे अब बढ़ाकर 6.41 रुपये किया गया है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में Aam Aadmi Party का बढ़ रहा कारवां, टेंपो और रिक्शा चालकों ने ली पार्टी की सदस्यता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *