Advertisement

सरकार की वादाखिलाफी से कर्मचारियों में आक्रोश, महासंघ एकीकृत ने बुलाई बैठक

Share
Advertisement

जयपुर में इस कर्मचारियों कांग्रेस के जन-घोशणा पत्र 2018 में किए गए कर्मचारियों से वादों को नही पुरा करने से राज्य कर्मचारियों  में बेहद नाराजगी है। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत ने 26 जुलाई को महासमिती की बैठक बुलाई है।

Advertisement

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा है कि घोषणापत्र में कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने और संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का सरकार ने वादा किया था, लेकिन साढ़े चार साल के बाद भी गहलोत सरकार ने न तो कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर किया है और नहीं संविदा कर्मचारियों को नियमित किया है। इससे कर्मचारियों में काफी आक्रोश है।

वेतन वसंतगतियों को दूर करने के लिए डीसी सामंत की अध्यक्षता में गठित वेतन विसंगति निवारण समिति की रिपोर्ट पांच अगस्त 2019 को राज्य सरकार को प्राप्त हो चुकी है। वहीं इस कमेटी की रिपोर्ट के परीक्षण के लिए बनाई गई खेमराज चौधरी की अध्यक्षता में गठित वेतन विसंगति परीक्षण समिति की रिपोर्ट भी 30 दिसंबर 2022 को राज्य सरकार को प्राप्त हो चुकी है। अब जबकि दोनों ही रिपोर्ट सरकार के पास हैं, फिर भी राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने के वादा पूरा नहीं किया जा रहा है।

गजेंद्र राठौड़ ले बताया की संविदा के कर्मचारियों को निसमीत करने की घोषणा पत्र में वादा किया गया था। किया गया था, लेकिन सरकार ने उस वादे को भी पूरा नहीं किया है। इससे प्रदेश के हजारों संविदा कर्मी आज भी नियमित होने का इंतजार कर रहे हैं। संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग को लेकर संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा के आव्हान पर सोमवार को प्रदेश से आए हजारों संविदा कर्मियों को पुलिस के द्वारा जबरन हटाने को महासंघ ने कर्मचारियों का दमन बताया है। उन्होंने कहा कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) ने 26 जुलाई 2023 को प्रदेश महा समिति की जयपुर में एक आपात बैठक बुलाई है। इस बीच राठौड़ ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण शीघ्र खोलने की मुख्यमंत्री से मांग की है।

ये भी पढ़ें: CM गहलोत के जिले में 6 महीने की मासूम समेत 4 को जलाया, मचा हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें