Advertisement

Rajasthan News: कोटा की प्रदर्शनी में मेड इन इंडिया उत्पादों को दिया बढ़ावा, भारत की सांस्कृतिक विरासत की दिखी झलक

Rajasthan News Made in India products promoted in Kota exhibition
Share
Advertisement

Rajasthan News:

Advertisement

भारत के विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति और परम्पराओं से देशवासियों को परिचित करवाने, बुनकरों और हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय ने देश भर में आत्मनिर्भर भारत उत्सव प्रदर्शनी का आयोजन किया है। कोटा के दशहरा मैदान में भी आत्मनिर्भर ‘भारत उत्सव प्रदर्शनी’ प्रारंभ हो चुकी है, ताकि कोटा में भी लोग देश की सांस्कृतिक विविधता को देख सकें।

Rajasthan News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी पहुंचे

इस प्रदर्शनी का आयोजन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की पहल पर किया गया है। ये आत्मनिर्भर ‘भारत उत्सव प्रदर्शनी’ लोगों पर अमिट छाप छोड़ रही है। इन उत्पादों को देखने के लिए पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है। बता दें कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी प्रदर्शनी को देखने पहुंचे।

15 राज्यों से आए बुनकर और हस्तशिल्प

प्रदर्शनी में जम्मू-कश्मीर, हरियाण, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, आंध प्रदेश समेत 15 राज्यों के बुनकर और हस्तशिल्पी पहुंचे। दशहरा मैदान में आयोजित इस प्रदर्शनी में भारत की सांस्कृतिक विरासत देखने को मिल रही है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर आयोजित इस प्रदर्शनी में करीब 15 राज्यों से आए बुनकरों और हस्तशिल्पियों ने यहां एक से एक उत्पाद प्रदर्शित किय।  

बुनकरों से लेकर हस्तशिल्पों ने किया प्रदर्शन

एक तरफ जहां बुनकरों ने हस्तनिर्मित साड़ियां, चादरें, सूट, दुपट्टे, स्टोल, शॉल कपड़े आदि का प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी तरफ हस्तशिल्पियों ने भी सजावटी आभूषण, जूट से बने पर्दे, थैले, जोधपुरी मोजड़ी आदि उत्पाद को प्रदर्शित किया है। इन हस्तशिल्प उत्पादों का एक से बढ़कर एक नमूना यहां देखने को मिल रहा है, कहीं कला की बारीकी है तो कहीं संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. जिसमें सालों की विरासत को करीने से संजोया गया है।

मेड इन इंडिया’ उत्पादों को दिया ब़ढ़ावा

आमजन एक ओर जहां मेड इन इंडिया उत्पादों को खरीद कर खुश थे, वहीं उन्हें इस बात की भी संतुष्टि थी कि केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय की ओर से बुलाए गए शिल्पियों से उन्हें प्रामाणिक वस्तु उचित दाम पर मिल रही है। दरअसल ‘भारत उत्सव प्रदर्शनी’ का उद्देश्य ही मेक इन इंडिया उत्पादों को बढ़ावा देना है।

ये भी पढ़े – Allahabad News: यूनिवर्सिटी छात्रा ने लगाया प्रोफेसर पर रेप का आरोप, पहले किया था प्रपोज

hindi khabar app हिंदी खबर, हिन्दी ख़बर, हिन्दी न्यूज, हिंदी न्यूज हिंदी ख़बर, हिन्दी खबर, हिन्दी न्यूज़, हिंदी न्यूज़ हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *