Advertisement

Rajasthan: नागौर में हुआ भीषण सड़क हादसा, बेकाबू कार ने 8 लोगों को कुचला

Share
Advertisement

Rajasthan: राजस्थान के नागौर जिले के डेगाना शहर में गुरुवार 22 फरवरी 2024 को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर यहां एक शोभायात्रा निकाली जा रही थी. यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लाेग सड़क पर चल रहे थे. इस दौरान यात्रा के पीछे आ रही कार के ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया। इसके चलते गाड़ी अचानक शोभायात्रा में जा घुसी। इस यात्रा में शामिल 8 लोग कार की चपेट में आ गए.

Advertisement

ड्राइवर की हुई मौत

बता दें कि राजस्थान के नागौर स्थित डेगाना के सदर बाजार में लोग सड़क पर विश्वकर्मा जयंती की शोभायात्रा निकाल रहे थे, उसी समय एक कार चालक को हार्ट अटैक आ गया जिससे गाड़ी बेकाबू होकर लोगों पर चढ़ गई. जिसमें करीब 8 लोग गाड़ी की चपेट में आ गए. फिलहाल हादसे में घायल हुए सभी लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-Rajasthan News: पुलिस ने यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर किया लाठीचार्ज,वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक हादसे में घायल हुए लोगों में से तीन की हालत गंभीर है. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के दौरान पुलिस ने बताया कि शोभायात्रा आगे आगे चल रही थी और कार इसके पीछे थी. गाड़ी का एक्सिलेटर अचानक जोर से दबा और इसके बाद गाड़ी आगे चल रहे लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ने लगी. लेकिन अब तक की जांच में पता चला है कि कार चालक को अचानक हार्ट अटैक आ गया था.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

ये भी पढ़ेंः Rajasthan News: पुलिस ने यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर किया लाठीचार्ज,वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *