Advertisement

Rajasthan List: Congress की पहली सूची का आज हो सकता है ऐलान, जानें किन दावेदारों पर भरोसा जता सकता है हाईकमान

Rajasthan Congress candidate list
Share
Advertisement

Rajasthan Congress News: राजस्थान में कांग्रेस आज लोकसभा प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है। सोमवार (12 मार्च) को केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस की पहली लिस्ट पर फैसला हो गया है। ख़बरें सामने आ रही हैं कि पहली लिस्ट में करीब 10 सीटों पर उम्मीद्वारों के नाम का ऐलान होगा।

Advertisement

Rajasthan Congress News: राहुल कास्वां का नाम भी हो सकता है शामिल

सूत्रों के अनुसार सोमवार को ही बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कास्वां को भी चुरू से टिकट देने पर CEC ने मुहर लगा दी है। लेकिन सचिन पायलट, पूर्व सीएम अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डटोसरा पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।

अशोक गहलोत का कट सकता है टिकट

कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस इस बार अशोक गहलोत को टिकट नहीं देगी। क्योंकि कांग्रेस अशोक गहलोत के बेटे वैभव पर दांव लगा सकती है, ऐसे में असोक गहलोत को टिकट मिलने की संभावना न के बराबर है। वहीं दूसरी तरफ सचिन पायलट भी पहले से ही विधायक हैं। न ही वो अपने क्षेत्र का ज्यादा दौरा करते नजर आए हैं। तो ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सचि पायलट भी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

राजस्थान की पहली लिस्ट में इन नामों की संभावना

बता दें कि जिन 10 सीटों पर नामों का ऐलान होने ज रहा है, उनमें ये नाम शामिल हो सकते हैं।

  • जालोर-सिरोही से वैभव गहलोत
  • झुंझुनू से बृजेन्द्र सिंह ओला
  • झालावाड़-बारां से प्रमोद जैन भाया
  •  बीकानेर से गोविंद मेघवाल
  •  चूरू से राहुल कस्वां
  • अलवर से ललित यादव
  •  टोंक- सवाईमाधोपुर से हरीश मीना
  •  भरतपुर से संजना जाटव
  •  जोधपुर से करण सिंह उचियाडा
  •  चित्तौड़गढ़ से उदयलाल आंजना

 सीकर सीट पर कांग्रेस लेफ्ट के साथ गठबंधन पर गंभीरता से विचार कर रही है। जबकि AICC प्रवक्ता आलोक शर्मा के भीलवाड़ा से टिकट के प्रबल दावेदार बता जा रहे है।

ये भी पढ़ें- Gujarat दौरे पर PM Modi, 85 हजार करोड़ से ज्यादा की रेलवे परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें