Advertisement

Rajasthan: भुट्‌टा पार्टी करने गया हुआ था परिवार, चोरों ने उड़ा दिए करोड़ों रूपए

Share
Advertisement

Rajasthan: भीलवाड़ा से एक सनसनी वारदात सामने आई है। दरअसल, एक बिजनेसमैन के घर से चोरों ने कल यानी (04 सितंबर) की रात करोड़ो रूपए की चोरी कर ली। घटना के वक्त परिवार वाले घर पर मौजूद नहीं थे। इस हादसे से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

Advertisement

यह है पूरा मामला

शहर के विजय सिंह पथिक नगर के मकान नम्बर ए-590 में तीन कपड़ा व्यापारी भाई दामोदर लड्ढा, रमेश लड्ढा और बाबूलाल लड्ढा का संयुक्त परिवार रहता है। रविवार को तीनों भाईयों को पूरा परिवार रविवार शाम 5 बजे अपने जवाई अर्चित मुंदड़ा के मालोला रोड स्थित फार्म हाउस पर भुट्‌टा पार्टी करने के लिए गया था। इसके बाद चोरों ने घर में मेन गेट से ही प्रवेश किया और घर के पांच कमरों में रखी अलमारियों और तिजोरियों को तोड़कर 50 लाख रुपये, साढ़े तीन किलोग्राम सोने के जेवर व 10 किलोग्राम चांदी के जेवर व 20 लाख रुपये के डायमंड के जेवर चोरी कर ले गए। रात को 9 बजे रमेश लड्‌ढा का बेटा और बाबूलाल का बेटा घर पहुंचे, तब चोरी का पता चला। पुलिस को चोरी के पीछे किसी परिचित के हाथ होने का शक है।

भीलवाड़ा के ASP विमल सिंद ने बातचीत के दौरान बाताया कि रविवार देर रात भीलवाड़ा शहर के विजय सिंह पथिक नगर में रहने वाले दामोदर लड्ढा नाम के व्यक्ति के घर में बड़ी चोरी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही हम एफ.एस.एल और एम ओ बी टीम के साथ मौके पर पंहुचे। लड्ढा परिवार शहर में ही अपने परिचित के घर गया था जहां पीछे से अज्ञात नकाबपोशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने कहा, वास्तव में बड़ी वारदात हुई है। हम घटना को लेकर आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे हैं और पुलिस की विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर परिवार वाले लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के सोने चांदी के आभूषण सहित 50 लाख की नकदी चोरी होना बता रहे हैं। विमल सिंह ने कहा कि मकान मालिक दामोदर लड्ढा के घर से क्या-क्या माल चोरी हुआ है, यह पुलिस जांच करने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

ये भी पढ़ें: Rajasthan Election: सत्ता में आएंगे तो मिलेगी 24 घंटे बिजली, फ्री शिक्षा, CM केजरीवाल ने दी ये 8 गारंटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *