Advertisement

पंजाब की युवा पीढ़ी नशे में, हैरान करने वाले आकड़े

Share
Advertisement

पंजाब की युवा पीढ़ी नशे की लत में धूत हैं। हर दिन नशे की वजह से नजाने कितने लोग अपनी जान गवा रहे हैं । इसके कारण कई युवा और बच्चों को उनके माता –पिता खो चुके हैं। अब लड़कों के साथ-साथ लड़कियाँ और स्कूल जाने वाले बच्चे भी नशे का सेवन कर रहे हैं। पंजाब में हर दिन युवा नशीले पदार्थों का सेवन करते दिखाई देते हैं, और इनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Advertisement

नशा मुक्ति केंद्रों में 9 लाख……

अब तक मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में नशा मुक्ति केंद्रों में 9 लाख लोग भर्ती हैं। केवल यही नही 25 लाख से अधिक लोग नशे का सेवन भी कर रहे हैं। हर दिन बार्डर पर ड्रोन से नशे की चीजें भेजी जा रही है और इन्हें बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया । एनसीआरबी (NCRB) की जानकारी के अनुसार 4 साल में, 2017 से 2021 तक, पंजाब में 272 मौतें नशे के कारण हुई है । इन मौतों में सिर्फ उन्हें गिना गया है जो या तो सार्वजनिक तौर पर हुई थी या अस्पताल में हुई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के मालवा इलाके में सबसे ज्यादा नशे के कारण मौतें हो रही हैं जिसमे फिरोजपुर और बठिंडा शहरों में सबसे ज्यादा मौतें युवाओं की हुई हैं। 2022-2023  के आकड़ो के अनुसार अब तक पंजाब के फिरोजपुर में 56, मोगा में 47, बठिंडा में 32, मोहाली में 6, बरनाला में 11, फाजिल्का में 5, मानसा में 12, अमृतसर में 7, तरनतारन में 16, गुरदासपुर में 5, जालंधर में 10, कपूरथला में 8, नवांशहर में 1, होशियारपुर में 3, लुधियाना में 23, पटियाला में 5, सगंरूर में 9, फरीदकोट में 3, मुक्तसर में 12, और रोपड़ में 1 मौतें हुई हैं।

ये भी पढ़ें : उम्र की बाधाओं को तोड़कर 55 साल की वीरपाल कौर बनीं मिसाल, नेशनल लेवल दौड़ में जीता गोल्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *