Advertisement

मोहाली में ‘रंगला पंजाब’ का आगाज, सीएम मान के साथ नजर आए कपिल शर्मा

Share
Advertisement

पंजाब में टूरिज्म समिट एवं ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसिय समिटा का आगाज मोहाली से हो गया है। आज इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल हुए। रंगला पंजाब के उद्घाटन में मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा कॉमेडियन किंग कपिल शर्मा कॉमेडियन सुनील पाल और एहसान कुरेशी भी मौजूद रहे।

Advertisement

इस मौके पर कपिल शर्मा ने की पंजाब के सीएम मान की तारीफ करते हुए कहा कि भगवंत मान जिस तरह से कर रहे कार्य देख कर होता है गर्व; हम चाहते है दुनिया भर से लोग पंजाब और यहां के कल्चर को देखने आएं। उन्होंने कहा कि मान सरकार द्वारा पंजाब के इतिहास और कल्चर से सभी को रूबरू करवाने के लिए अच्छी पहल।

इसको लेकर सीएम मान ने अपने एक्स हैंडल पर ट्विट कर कहा कि पंजाब में पहली बार आयोजित हो रहे #PunjabTourismSummit के उद्घाटन समारोह में भाग लिया…पंजाब एक धन्य पवित्र भूमि है…निवेशकों को पंजाब और हमारी सरकार की नीतियों के बारे में बताया…निवेशकों से खुले दिल से निवेश करने की अपील की। ..पंजाब और पंजाबी आप सभी को व्यवसाय की सफलता और विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं… हम सरकार की ओर से हर समर्थन का आश्वासन देते हैं…

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि ‘हम गुरुओं और पीरों की भूमि पंजाब की अनमोल संस्कृति, समृद्ध विरासत और प्राकृतिक संसाधनों को विश्व मानचित्र पर उभारने के प्रयास में लगे हुए हैं। तीन दिवसीय टूरिज्म समिट एवं ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन से दुनिया के सामने पंजाबियों की वीरता, बलिदान, क्रांतिकारी सोच, मेहनती स्वभाव और आतिथ्य सत्कार की अविश्वसनीय भावना की अभिव्यक्ति करेगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी को मोहाली स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *