Advertisement

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीएम मान ने राज्य में जारी की गाइडलांइस

Share
Advertisement

दुनिया में कोरोना को लेकर काफी भयावह स्थिति बनी हुई है। ऐसे में भारत और देश के मुकाबले पहले से सावधानी बरतते हुए कोरोना के नियमों का पालन करने की लोगों से अपील कर रहा है। राज्य भी अपनी अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहें है कि कोरोना से सबकी रक्षा हो सके इसलिए लगातार लोगों से अपील की जा रही मास्क पहनकर निकलें, हैंड सैनिटाइजर के प्रयोग करें।

Advertisement

वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की उन्होंने कुछ देशों में संक्रमण के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने का आग्रह किया। मान ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी अप्रत्याशित चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। मान ने कहा कि उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने जिलों में व्यवस्थाओं की लगातार समीक्षा करें तथा सरकार राज्य स्तरीय कोविड नियंत्रण कक्ष स्थापित करेगी।

सीएम मान ने कहा कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक एहतियाती कदमों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए, जैसे कि सामाजिक दूरी बनाए रखना, श्वसन संबंधी शिष्टाचार अपनाना और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकना। सीएम भगवंत मान ने स्वास्थ्य विभाग से यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोविड-19 जैसे लक्षण वाले हर व्यक्ति की जांच की जाए और प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।

बयान में कहा गया है कि कोविड-19 की जांच करने वाले सभी अस्पतालों, प्रयोगशालाओं एवं केंद्रों को पंजाब सरकार के ‘कोवा’ पोर्टल पर जांच और उसके परिणाम का विवरण साझा करना होगा।

मान ने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक कोविड-19 टीकों की दूसरी एवं एहतियाती खुराक नहीं ली है, उन्हें जल्द से जल्द इसे लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि संक्रमित सभी रोगियों का संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण सुनिश्चित किया जाना चाहिए। मान ने कहा कि राज्य में ऑक्सीजन की सुविधा सहित बिस्तरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *