Advertisement

CM केजरीवाल ने अमृतसर में उद्योगपतियों के साथ की बैठक, कहा- राज्य में हो रहा भारी निवेश

Share
Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब दौरे पर हैं। इस मौके पर सीएम केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब वालों को कई बड़ी सौगात दे रहे हैं। कल दोनों मुख्यमंत्रियों ने मिलकर अमृतसर में पंजाब के पहले स्कूल ऑफ एमिनेंस का शुभारंभ किया। वहीं सीएम केजरीवाल और भगवंत मान ने गुरुवार (14 सितंबर) को पंजाब में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्योगपतियों के साथ बैठक की है।

Advertisement

‘अच्छी शिक्षा पैसे की मोहताज नहीं’

इस मौके पर केजरीवाल ने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि अमृतसर गुरुओं की पवित्र धरती मानी जाती है। गुरुओं के आशीर्वाद से कल पंजाब का पहला सरकारी स्कूल ऑफ एमिनेंस शुरू किया। इनफ्रास्टरक्चर के मामले में पंजाब के किसी भी प्राइवेट स्कूल से बेहतर है। अब मिशन मोड पर पंजाब के सारे सरकारी स्कूल वैसे ही बनाने हैं। बच्चा अमीर के घर पैदा हो या गरीब के, अच्छी शिक्षा पैसे की मोहताज नहीं रहेगी।

‘882 फाउंड्री इंडस्ट्री इस्पात थी, अब 126 रह गई हैं’

सीएम केजरीवाल ने कहा कि पहले पंजाब में 882 फाउंड्री इंडस्ट्री इस्पात होती थी, जो 126 रह गई हैं। हम तरक्की के रास्ते पर जा रहे हैं या फिर पीछे जा रहे हैं। अगर हमने उद्योग को 2000 ना किया तो हमारा सरकार में आने का कोई फायदा नहीं। इंडस्ट्री को लेकर जो गारंटी दी थी, उसमें से कई सारे वादे पूरे किए, इंडस्ट्री से समस्याएं पूछीं। व्यक्तिगत समस्याएँ दूर हुई हैं। बुनियादी ढांचे की समस्याएं दूर हो रही हैं। सिस्टम और नीतियों की समस्या दूर कर रहे हैं। पैसे की कमी नहीं होने देंगे। अभी तक चर्चा ये थी कि बाहर से कितनी निवेश आ रही है, लेकिन पहले अपनी स्थिति ठीक कर लें, बाहर से निवेश तभी होगी जब पहले यहां निवेश का माहौल अच्छा होगा।

‘हमारा मकसद निवेश का माहौल ठीक करना है’

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि कई सरकारें बड़े-बड़े कार्यक्रम करके व्यापारियों के साथ MOU करती हैं लेकिन 1 रुपए का भी इन्वेस्टमेंट नहीं आता, एक नौकरी नहीं मिलती। सीएम केजरीवाल ने सीएम मान की तारीफ करते हुए कहा बेंगलुरु, समेत कई जगह जाकर व्यापारियों के साथ मीटिंग कर 50,000 करोड़ रुपए का निवेश 1 साल में ही करवा दिया। इससे 2,80,000 से ज्यादा नौकरियां मिलेंगी। इसलिए हमारा मकसद है पंजाब में निवेश का माहौल ठीक करना, जो उद्योग पंजाब से बाहर जा रहे थे, उन्हें रोकेंगे और यहां ज़्यादा से ज़्यादा निवेश कराएंगे।

ये भी पढ़ें: Rajasthan Election: सत्ता में आएंगे तो मिलेगी 24 घंटे बिजली, फ्री शिक्षा, CM केजरीवाल ने दी ये 8 गारंटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें