Advertisement

भिंडरांवाले की तरह दिखने के लिए Amritpal Singh ने करवाई सर्जरी? जानें इनसाइड स्टोरी

Share
Advertisement

बॉलिवुड का एक फैमस डॉयलॉग है, “डॉन का इंतजार तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है”… अब हिन्दूस्तान में भी कुछ ऐसा ही हाल है। दरअसल, खालिसतानी समर्थक और वारिस दे पंजाब का मुखिया अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है। पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की पुलिस उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। आए दिन नए-नए खुलासे होते हैं, नए सीसी टीवी वीडियो सामने आते हैं,पर अमृतपाल का कोई पता नहीं चल पाया है। इसी कड़ी में एक नई जानकारी सामने आई है। अमृतपाल ना केवल जरनैल सिंह भिंडरांवाले के नक्शे कदम पर चल रहा है, बल्कि वो उसके तरह दिखना भी चाहता था। दरअसल, हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्टेस बताती हैं कि अमृतपाल सिंह ने भिंडरांवाले की तरह दिखने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है।

Advertisement

इस बात में कितनी सच्चाई है? आखिर किस करीबी ने ये जानकारी का खुलासा किया। सब जानने के लिए आइए पलटते हैं, कुछ पुराने पन्ने, अमृतपाल सिंह की जिंदगी के।

साल-2022, तारिख- 15 फरवरी, वारिस पंजाब दे संगठन के पुर मुखिया दीप सिद्दू की सड़क हादसे में मौत हो जाती है। ये ख़बर आग की तरह फैलती है और एक बड़ा सवाल सामने आता है कि आखिर खालिस्तानी संगठन को संभालेगा कौन? महीनों बीत जाते हैं, और अगस्त 2022 में भारत की धरती पर कदम रखता है, अमृतपाल सिंह। लेकिन अमृतपाल दुबई से सीधा भारत नहीं आता, बल्कि पहले वो जॉर्जिया जाता है। यहां उसने 2 महीने बिताए और वो भिंडरांवाले के जैसे दिखने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी करवाता है… फिर वो भारत आता है और लगभग एक महीने बाद, 29 सितंबर, 2022 उसे वारिस पंजाब दे संगठन का मुखिया बना दिया जाता है।

पर आखिर वो कौन लोग हैं, जो इतनी बड़ी बात का दावा कर रहे हैं? आपको याद दिला दें कि हाल ही में अमृतपाल के कुछ समर्थकों को गिरफ्तार कर असम के डिब्रूगढ़ जेल ले जाया गया था। इनमें अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और दलजीत सिंह कलसी सहित उनके आठ करीबी सहयोगियों शामिल हैं। जब हाल ही में खुफिया अधिकारियों की एक टीम उनसे पूछताछ करने पहुंची, तो उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि अमृतपाल सिंह भिंडरांवाले की तरह दिखना चाहता था, इसलिए उसने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई।

आपको बता दें कि 1980 के दशक में भिंडरावाले ने सिखों के लिए एक अलग देश खालिस्तान की मांग की थी। इससे पूरे पंजाब समेत देश में कोहराम मच गया था। अब ठीक उसी तरह अमृतपाल सिंह भी खालिस्तान का समर्थन कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *