Advertisement

केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू, सांबा और कठुआ ज़िलों में 20 धान खरीद केन्द्रों का शुभारंभ किया

Share
Advertisement

नई दिल्ली: केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu and Kashmir) के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने जम्‍मू (Jammu), साम्‍बा (samba) और कठुआ जिलों (Kathua Districts) में धान खरीद के बीस केन्‍द्रों (मण्‍डी) का शुभारंभ किया है।

Advertisement

बता दें कि, इस धान खरीद के बीस केन्‍द्रों (मण्‍डी) को शुरु करने का लक्ष्य किसानों (farmers) से जुड़ता है। इस कदम का उद्देश्‍य किसानों (farmers) को लाभकारी मूल्‍य मिलना और साथ ही उनके धान की समय से खरीद सुनिश्चित करना है।

जानकारी के अनुसार, इस अवसर पर उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया है कि धनराशि किसानों के खाते में सीधे भेज दी जाएगी। इसके साथ ही उनका कहना है कि तकनीक के उपयोग से सभी मण्डियां खरीद पोर्टल के साथ डिजिटल रूप से जुड़ गई हैं।

मालूम हो कि इससे भारतीय खाद्य निगम किसानों को अपने पोर्टल पर पंजीकृत कर सकता है और 72 घण्‍टों के अंदर प्रत्‍यक्ष अंतरण के माध्‍यम से उनके खातों में पैसे भेजे जा सकते हैं। वहीं, उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने किसानों को भरोसा दिया कि भविष्‍य में ई-मण्‍डियों की संख्‍या बढ़ाई जाएगी। इस पहल से दलाली खत्‍म होगी और बिक्री सुचारू संपन्‍न होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *