Advertisement

UP Panchayat Sahayak : यूपी में 58000 पंचायत सहायक की भर्ती, जानिए किस आधार पर किया जाएगा चयन

Share
Advertisement

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। यूपी पंचायत राज डिपार्टमेंट ने पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के 58189 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Advertisement

बता दें कि डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति एक साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी। हालांकि इसे परफॉर्मेंस के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकता है।

वहीं इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त है। वहीं इसका रिजल्ट  24 अगस्त से 31 अगस्त के बीच जारी किया जाएगा।

इन पदों पर आवेदन के इच्छुक युवाओं के लिए चिंता की बात यह है कि आखिर चयन किस आधार पर किया जाएगा। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया की खास बात यह है कि उसी ग्राम पंचायत में नौकरी मिलेगी जिसका अभ्यर्थी निवासी होगा। यानी अपनी ही ग्राम पंचायत में आवेदन किया जा सकता है।

डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए आवश्यक योग्यता

अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा उनकी उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन करने की प्रक्रिया

डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए अभ्यर्थियों को सादे कागज पर आवेदन लिखकर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने ग्राम पंचायत या संबंधित विकास खंड या जिला पंचायती राज अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा।

जानिए किस आधार पर की जाएगी डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर भर्ती

पद पर चयन के लिए किसी भी तरह की परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। इस पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन 10वीं और 12वीं में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों के 10वीं और 12वीं के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसी के आधार पर भर्ती की जाएगी।

खास बात यह है कि आवेदन के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना है। यह पूरी तरह नि:शुल्क है।

कोरोना मृतक आश्रित को इसका लाभ मिलेगा

वहीं यूपी सरकार ने कहा है कि इन पदों पर भर्ती में उन अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी जिनके करीबी रिश्तेदार की कोरोना के कारण मौत हो गई है। इनमें मृतक के पति, पत्नी, बेटा, अविवाहित बेटी या बहन, विधवा बेटी को वरीयता दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *