Advertisement

Manipur Re-Voting: 11 बूथों पर पुनर्मतदान शुरू, पहले चरण के मतदान में हुई हिंसा के कारण EC ने लिया था फैसला

RE VOTING IN MANIPUR TODAY

RE VOTING IN MANIPUR TODAY

Share
Advertisement

Manipur Re-Voting: मणिपुर में इनर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर लोकसभा चुनाव के लिए आज (22 अप्रैल) फिर से वोटिंग हो रही है। ये आदेश चुनाव आयोग द्वारा 20 अप्रैल को जारी किया था। लेकिन इसके पीछे एक बड़ा कारण भी है।

Advertisement

Manipur Re-Voting: 19 अप्रैल को हुई थी हिंसा

दरअसल, 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में इन 11 मतदान केंद्रों में भी वोटिंग हुई थी। लेकिन वोटिंग के दौरान यहां हिंसा और तोड़फोड़ हुई थी। साथ ही धांधली के आरोप भी लगाए गए थे। इसी के कारण चुनाव आयोग द्वारा फैसला लिया गया कि इन सभी 11 बूथों पर दोबारा वोटिंग होगी।

ये 11 बूथ हैं शामिल

जिन 11 बूथों पर वोटिंग हो रही है, उसमें ​​​​साजेब, खुरई, थोंगम, लेइकाई बामन कंपू (नॉर्थ-ए), बामन कंपू (नॉर्थ-बी), बामन कंपू (साउथ-वेस्ट), बामन कंपू (साउथ-ईस्ट), खोंगमान जोन-V(ए), इरोइशेम्बा ममांग लेइकाई, इरोइशेम्बा मयाई लेइकाई और खैदेम माखा शामिल हैं।

BJP-कांग्रेस की है टक्कर

बता दें कि इनर मणिपुर सीट पर बीजेपी और कांग्रेस का आमना- सामना हो रहा है। बीजेपी ने इस सीट से रिटायर्ड IPS थौनाओजम बसंत कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने ज्वाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अकोइजाम बिमोल को टिकट दिया है। अब देखना होगा कि आखिर आज वोटिंग के बाद किसे जीत मिलेगी।

ये भी पढ़ें- Weather Update: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, तेज हवाएं और धूलभरी आंधी के साथ बारिश के आसार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *