Advertisement

Raj Bhavan Petrol Bomb Case: पेट्रोल बम फेंकने वाले के खिलाफ NIA की चार्जशीट, जानें पूरा मामला

Raj Bhavan Petrol Bomb Case

Raj Bhavan Petrol Bomb Case

Share
Advertisement

Raj Bhavan Petrol Bomb Case: तमिलनाडु राजभवन में पेट्रोल बम फेकने के खिलाफ आरोपी पर एनआईए ने बड़ी कारवाई की है। बता दें , कि राजभवन में पेट्रोल बम के मामले में एक आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए (NIA) ने शुक्रवार को कोर्ट में चार्जशीट दायर किया।

Advertisement

आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम

बताया जा रहा है कि एनआईए ने आरोपी पर आईपीसी (NIA) की धारा 124, 379, 436, 353 और 506 भाग II को लगाया है। साथ ही आरोपी पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहत धारा 3, 4 और 5 समेत तमिलनाडु की संपत्ति अधिनियम 1992 की धारा 4 को भी लगाया गया है। बता दें कि चेन्नई के पूनमल्ली (Raj Bhavan Petrol Bomb Case) में एनआईए ने विशेष अदालत के समक्ष आरोप पत्र दायर किया।

इस शक्ख ने राजभवन पर फेंका पेट्रोल बम

गौरतलब है कि आरोपी विनोथ उर्फ करुक्का विनोथ ने 25 अक्टूबर 2023 को चन्नई में स्थित राजभवन के गेट नंबर 1 पर लगातार दो पेट्रोलबम फेंके थे। और बम फटने के कारण गेट पर स्थिति सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा था। बता दें, कि इस तरह की यह चौथी घटना देखने को मिली है।

एनआईए (NIA) ने दायर की चार्जशीट

बताया जाता है कि राजभवन के गेट पर उसने बम फेंक दिया। बता दें कि आरोपी ने दोपहर के 2 बजे करीब एक के बाद एक 2 पेट्रोल बम राजभवन के गेट पर फेंके। और इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी जब उसे रोकने के लिए दौड़े तो आरोपी ने सुरक्षाकर्मियों को भी धमकी दी थी। वहीं इस मामले में अब एनआईए (NIA) ने अब कोर्ट के समक्ष चार्जशीट दाखिल कर दी है।

ये भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/lifestyle/child-qualities-like-god-ram-and-follow-ramdev-tips-in-hindi/

FOLLOW US ON: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *