Advertisement

Himachal Political Crises: ‘बीजेपी की वर्किंग हमसे बेहतर’, सियासी संकट के बीच बोलीं प्रतिभा सिंह

pratibha singh between Himachal Political Crises says that bjp working is better than congress
Share
Advertisement

Himachal Political Crises: राज्यसभा चुनाव के परिणाम के बाद हिमाचल में सियासी घमासान जारी है। ख़बरें सामने आ रही हैं कि अभी भी सुक्खू सरकार के सर से सरकार जाने का खतरा नहीं टला है। बताया तो यहां तक जा रहा है कि कांग्रेस से बागी हुए विधायकों के संपर्क में अभी भी कांग्रेस के कई विधायक हैं। इस बीच हिमाचल की सियासत में अपनी छाप छोड़ने वाले ‘बुशहरी’ यानि दिवंगत वीरभद्र सिंह की पत्नी और कांग्रेस की सांसद प्रतिभा सिंह के बयान से फिर सियासत गरमा गई है।

Advertisement

Himachal Political Crises: ‘सीएम सुक्खू से किया था आग्रह’

कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह ने बताया कि वे पहले दिन से सीएम से कह रही थीं कि कांग्रेस आगामी चुनाव का मुकाबला तभी कर पाएगी जब सीएम संगठन को मजबूत करेंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने सीएम से कहा था कि ‘यह हमारे लिए बहुत कठिन स्थिति है. हम ज़मीन पर बहुत सारी कठिनाइयाँ देख सकते हैं। पीएम मोदी के निर्देशों के अनुसार, बीजेपी बहुत कुछ करने जा रही है। हम वहां कमजोर स्थिति में हैं। मैंने उनसे बार-बार आग्रह किया कि हमें मजबूत होने की जरूरत है और पार्टी को संगठित करने की जरूरत है। मैं कह सकती हूं कि यह एक कठिन समय है, फिर भी हमें चुनाव लड़ना है और जीतना है।’

‘बीजेपी की वर्किंग हमसे बेहतर है’

प्रतिभा सिंह ने बताया कि कांग्रेस में अभी बहुत कुछ करना बाकी है। उन्होंने आगे कहा कि ‘सांसद के तौर पर मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा बार बार किया और लोगों की समस्याओं को जानने की कोशिश की है। यह सच है कि भाजपा की कार्यप्रणाली हमसे बेहतर है।‘

‘आलाकमान तय करेंगे प्रचार का चेहरा’

यह पूछे जाने पर कि लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में प्रचार का चेहरा कौन होगा – सीएम सुक्खू या वो, तो हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह कहती हैं, “यह आलाकमान को तय करना है। यह तय करना मेरा काम नहीं है। मैं एक कार्यकर्ता की तरह, एक मौजूदा सांसद की तरह जाऊंगा। राज्य पार्टी प्रमुख के रूप में, संगठन में लोगों को मजबूत करना मेरी जिम्मेदारी है और मैं इसके लिए सभी प्रयास कर रही हूं।”

ये भी पढ़ें- Himachal Political Crisis: हिमाचल में अभी नहीं टला कांग्रेस की सुक्खू सरकार से संकट!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें