Advertisement

PM ने Secunderabad-Tirupati Vande Bharat Express को दिखाई हरी झंडी

Share
Advertisement

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Secunderabad-Tirupati Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाई। आपको बता दें कि ट्रेन की नियमित सेवाएं 9 अप्रैल से शुरू होंगी। ये ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी और इसकी बुकिंग 8 अप्रैल से शुरू की गई थी।

Advertisement

आपको बता दें कि इस दौरान पीएम ने ट्वीट कर कहा,”सिकंदराबाद और तिरुपति के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। मैं इस ट्रेन के लिए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लोगों को बधाई देता हूं।”

पढ़ें ट्रेन के फीचर्स

गौरतलब है कि ट्रेन संख्या 20702 तिरुपति-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस तिरुपति रेलवे स्टेशन से दिन 3:15 बजे अपनी यात्रा शुरू करेगी और रात में 11:45 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 20701 सिकंदराबाद से सुबह 6:00 बजे शुरू होगी और दिन में 2:30 बजे तिरुपति पहुंचेगी। आपको बता दें कि ये ट्रेन नलगोंडा, गुंटूर, ओंगोल और नेल्लोर स्टेशनों पर रुकेगी।

यह दो स्टेशनों के बीच सबसे तेज ट्रेन सेवा होगी और इसमें सात साधारण एसी कोच और एक एग्जीक्यूटिव एसी कोच होगा। प्रत्येक ट्रेन की बैठने की क्षमता 530 है। वंदे भारत एक्सप्रेस में एक एग्जीक्यूटिव एसी कोच भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *