Advertisement

News Update : टीम इंडिया की विक्ट्री परेड, CM एकनाथ शिंदे ने ‘हिन्दी ख़बर’ से की खास बातचीत

Mumbai News

विक्ट्री परेड के दौरान सीएम एकनाथ शिंदे ने हिन्दी ख़बर से की खास बातचीत

Share
Advertisement

Mumbai News : टी-20 विश्वविजेता टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के लिए क्रिकेट प्रेमियों का हुजूम उमड़ा है. भारतीय टीम की बस ‘विजय रथ’ का हर कोई दिल से स्वागत कर रहा है. इसी बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने हिन्दी ख़बर न्यूज चैनल से एक्सक्लूजिव बातचीत की. उन्होंने विजेता टीम का अभिनंदन करते हुए उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा, मैं तहे दिल से इंडियन टीम का अभिनंदन करता हूं. कैच पकड़ने वाले सूर्य कुमार यादव हैं, राहुल द्रविड़… पूरी टीम का मैं अभिनंदन करता हूं. वर्ल्डकप उन्होंने जीता है. मुंबई में सागर किनारे एक और महासागर उमड़ पड़ा है. जो प्रशंसक हैं मैं उनका भी अभिनंदन करता हूं, बधाई देता हूं. हमारे प्रशंसकों को असुविधा न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए हैं.

Advertisement

वानखेड़े स्टेडियम में ढोल की धुन पर थिरके भारतीय खिलाड़ी

टीम इंडिया की विक्ट्री परेड पूरी हो चुकी है. वानखेडे स्टेडियम में BCCI खिलाड़ियों का सम्मान करेगी. इस इवेंट को देखने के लिए स्टेडियम के अंदर काफी भीड़ जुटी हुई है.

विजय परेड के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रॉफी हाथ में उठाते हुए वहां मौजूद सभी प्रशंसकों को इसे दिखाया. इस परेड को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. मरीन ड्राइव से शुरू हुई इस परेड का समापन वानखेड़े स्टेडियम पर होगा. रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा समेत कई खिलाड़ी बस के ऊपर डांस करके जीत का जश्न मनाते नजर आए.

भारतीय मेन्स क्रिकेट टीम मुंबई पहुंच गई है. वे अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए जल्द ही शहर में विजय परेड करेंगे। मुंबई पहुंचने पर टीम इंडिया का शानदार स्वागत किया गया.  विजय परेड मरीन ड्राइव से शुरू होगी. जिस बस में टीम इंडिया सवार होगी वह मरीन ड्राइव पहुंचने के दौरान भीड़ में फंस गई. पुलिस ने बस के लिए रास्ता खाली करवाया.

इस हुजूम को महज एक भीड़ कहना सही नहीं होगा. इन लोगों और भारत के तमाम करोड़ों लोगों का एक खास ‘धर्म’ है. जिसे हम और आप क्रिकेट के नाम से जानते हैं. ये किसी के बुलाने पर नहीं आए हैं. ये आए हैं क्यों कि इनका दिल चाहता है. ये आए हैं क्यों कि 2007 के बाद फिर एक बार वो खुशी भारत में आई है जिसका एक लंबे अरसे से हर क्रिकेट प्रेमी को इंतजार था. ये आए हैं क्योंकि ये शामिल हैं उस जीत में. ये लोग ही क्या हर वो भारतीय इस जीत में शामिल है जो देश के किसी कोने में बैठकर भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए दुआ कर रहा था.  ये आए हैं देश के उन सितारों और उनके हाथ में लगी चमकती उस ट्रॉफी को देखने जिसने भारत का नाम पूरे विश्व में एक बार फिर रोशन कर दिया.

ये खास नजारे मुंबई के मरीन ड्राइव और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के बाहर के हैं. जहां न जाने कितने ही किक्रेट प्रेमी टी-20, 2024 की विश्वकप विजेता टीम इंडिया का इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. एयरपोर्ट पहुंचने पर भी टीम इंडिया का भव्य स्वागत किया गया. वहीं जब भारतीय क्रिकेट टीम दिल्ली स्थित आईटीसी मौर्या होटल पहुंची तो वह एक शानदार केक से उनका स्वागत हुआ. टीम के खिलाड़ियों ने उस केक को काटा. यह केक टीम इंडिया के जर्सी के कलर का बनाया गया था. इसमें चाकलेट के टी-20 विश्वकप की ट्रॉफी जैसी आकृति बनाई गई. वहीं प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद टीम दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची और मुंबई के लिए रवाना हुई.

एंबुलेंस को दिया रास्ता

इस बीच मरीन ड्राइव से एक दिल को छूने वाला नजारा सामने आया है. वहां उपस्थित लोगों से एक ओर रास्ता अटा पड़ा था. लेकिन जैसे ही उस रोड पर कोई एंबुलेंस आई तो लोगों ने उसको रास्ता दिया. लोग एक दूसरे को एंबुलेंस के रास्ते से हटाते नजर आए.

यह भी पढ़ें : Jharkhand Politics : एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री बने हेमंत सोरेन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *