Advertisement

Mehbooba Mufti News: अगर वे ऑस्ट्रेलिया की जीत पर खुश होते हैं तो कौन सी बड़ी बात है – महबूबा मुफ्ती

Share
Advertisement

Mehbooba Mufti News : कश्मीर के जिन 7 छात्रों को टीम इंडिया की हार पर जश्न मनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि अब जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती आरोपी छात्रों के समर्थन में उतरी हैं। उन्होंने कहा है कि अगर वे ऑस्ट्रेलिया की जीत पर खुश होते हैं तो कौन सी बड़ी बात है।

Advertisement

मैं चाहती हूं कि उनके ऊपर से UAPA हटाना – महबूब मुफ्ती

दरअसल गिरफ्तार किए छात्र शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रिकल्चरल साइंसेस के हैं। उन्हें गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि अगर कश्मीर के नौजवान ऑस्ट्रेलिया की जीत पर खुश होते है तो कौनसी बड़ी बात है। मैं चाहती हूं कि उनके ऊपर से UAPA हटाना चाहिए।

नारे, लोगों को डराने के लिए लगाए गए थे

पुलिस का कहना है कि यह घटना महज पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने के बारे में नहीं थी। पुलिस ने कहा कि ये नारे, उन लोगों को डराने के लिए लगाए गए थे, जो असहमत थे और साथ ही उन लोगों की पहचान करने और उन्हें बदनाम करने के लिए भी लगाए गए थे जो दूरी बनाए रखना चाहते थे।

क्या है यूएपीए की धारा 13

बता दें कि यूएपीए की धारा 13 किसी भी गैरकानूनी गतिविधि की सलाह देने या उकसाने से संबंधित है। इसके तहत सात साल की जेल की सजा का प्रावधान है। छात्रों पर सार्वजनिक शरारत और आपराधिक धमकी से आईपीसी की धारा 505 और 506 के प्रावधान भी लगाए गए हैं। जिसके तहत दोषी पाए जाने पर पांच साल तक जेल की सजा हो सकती है।

ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/state/uttarakhand/uttarkashi-tunnel-rescue-who-is-gabbar-singh-negi-whom-pm-modi-talked-to-first-read-the-full-news-to-know/

FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें