Advertisement

Lashkar Terrorist Shot Dead: भारत का एक और दुश्मन ढेर, कौन है हंजला अदनान ?

Lashkar Terrorist Shot Dead: भारत का एक और दुश्मन ढेर, कौन है हंजला अदनान ?

Lashkar Terrorist Shot Dead: भारत का एक और दुश्मन ढेर, कौन है हंजला अदनान ?

Share
Advertisement

Lashkar Terrorist Shot Dead: भारत का एक और बड़ा दुश्मन मार गिराया गया है। बता दें कि पाकिस्तान के कुख्यात आतंकवादी हंजला अदनान की पाकिस्तान में घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हंजला अदनान 2015 के उधमपुर हमले का मास्टरमाइंड था।

Advertisement

अज्ञात बंदूकधारियों ने की हंजला अदनान की हत्या  

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हंजला अदनान को 3 दिसंबर के आसपास अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलियों से भून दिया। उसे कुल चार गोलियां मारी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

BSF के काफिले पर किया था हमला

आपको बता दें कि 2015 में जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बीएसएफ (BSF) के काफिले पर हमले की साजिश रचने वाला हंजला अदनान (LET) को मार गिराया गया है। हंजला अदनान 26/11 के मुंबई हमले के मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद का बेहद करीबी माना जाता था।

दो जवान हुए थे शहीद

गौरतलब है कि उधमपुर में BSF के काफिले पर लश्कर आतंकियों के हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए थे। जबकि 13 BSF के जवान जख्मी हुए थे। हंजला अदनान पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भी शामिल था।

पाकिस्तान में भारत के दुश्मनों का सफाया जारी

बता दें कि इससे पहले मुफ्ती कैसर फारूक, खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़, एजाज अहमद अहंगर, बशीर अहमद पीर जैसे आतंकियों की मौत हो चुकी है। अभी हाल ही मे 26/11 मुंबई हमले की प्लानिंग में शामिल लश्कर तैयबा के आतंकी साजिद मीर को पाकिस्तान की जेल में जहर देने की बात सामने आई थी। साजिद मीर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/national/cyclone-michaung-update-michaung-went-but-left-its-impact-stalin-sought-help-from-the-central-government/

FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *