Advertisement

Jairam Ramesh On PM Modi:पीएम मोदी पर जयराम रमेश का बड़ा बयान, कहा – ‘मास्टर ऑफ ड्रामा’   

Share
Advertisement

Jairam Ramesh On PM Modi: भारतीय टीम के साथ वायरल हुए पीएम मोदी के वीडियों को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री पर तंज कसा है. वीडियो में पीएम मोदी को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को गले लगाते देखा गया। बता दें कि  ICIC  Cricket World Cup 2023 फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद भारतीय क्रिकेटरों को सांत्वना देने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने  पीएंम मोदी पर निशाना साधते हुए उनको ‘मास्टर ऑफ ड्रामा’ बताया।

Advertisement

कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर कसा तंज

कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “मास्टर ऑफ ड्रामा इन इंडिया ने खुद बनाए गए और कोरियोग्राफ किए गए सांत्वना वीडियो की कल जारी की गई तस्वीरों ने पीछे का झूठ पूरी तरह से उजागर कर दिया। चेहरा बचाने की कवायद उल्टी पड़ गई है।  

भारतीय टीम को हौसला देने पहुंचे थे पीएम मोदी

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम को पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम से छह विकेट से मिली हार के बाद प्रधानमंत्री को भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों को सांत्वना देते देखा गया था। यह वीडियो बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था।

ऐसी चीजें होती रहती हैं.”

वीडियों में भारतीय ड्रेसिंग रूम पहुंचे पीएम मोदी को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को गले लगाते हुए भी देखा गया. वीडियो में प्रधानमंत्री को कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का हाथ पकड़कर यह कहते हुए सुना जा सकता है, “आप 10 मैच जीतकर यहां पहुंचे हैं. ऐसी चीजें होती रहती हैं.” इस दौरान उन्होंने अन्य खिलाड़ियों और टीम के कोच राहुल द्रविड़ से भी बातचीत की और उन्हें भी दिल्ली आने के लिए आमंत्रित किया।

ICIC  Cricket World Cup 2023 का सपना टूटा

भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्वकप 2023 रोहित शर्मा की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन किया और लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। हालांकि,  रविवार को खेले गए फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/national/israel-hamas-close-to-ceasefire-agreement-hamas-chiefs-big-statement/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें