Advertisement

भारत और नेपाल की संयुक्त परियोजना निगरानी समिति ने भूकंप के बाद नेपाल में पुनर्निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की

Share
Advertisement

नई दिल्ली: भारत और नेपाल की संयुक्त परियोजना निगरानी समिति (Joint Project Monitoring Committee) ने कल हिमालयी राष्ट्र नेपाल में भूकंप के बाद की पुनर्निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की है। बता दें कि इस बैठक में भारत सरकार के सहयोग से नेपाल में चल रही आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, और सांस्कृतिक धरोहर क्षेत्र की पुनर्निर्माण परियोजनाओं की व्यापक समीक्षा की गई है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार दोनों देशों ने गोरखा और नुवाकोट जिलों में भारतीय सहायता से 50,000 घरों के सफल निर्माण पर संतोष व्यक्त किया है। इस दौरान शिक्षा, सांस्कृतिक विरासत और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुई प्रगति की भी सराहना की गई है।

बता दें कि इस बैठक की अध्यक्षता विदेश मंत्रालय के उत्तरी प्रभाग के संयुक्त सचिव अनुराग श्रीवास्तव (Anurag Srivastava) और भारतीय राष्ट्रीय पुनर्निर्माण प्राधिकरण के सचिव सुशील चंद्र तिवारी (Sushil Chandra Tiwari) ने संयुक्त रूप से की थी।

संयुक्त परियोजना निगरानी समिति का गठन अगस्त 2017 में नेपाल भूकंप के बाद भारतीय सहायता प्राप्त पुनर्निर्माण परियोजनाओं की देखरेख के लिए किया गया था। इस बैठक में नेपाल के संबंधित मंत्रालयों, विभागों और एजेंसियों के प्रतिनिधियों और भारत सरकार के सलाहकारों और परियोजनाओं के कार्यान्वयन में शामिल अन्य हितधारकों ने भाग लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें