Advertisement

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बर्फबारी से मौसम हुआ बेहद खराब, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Share
Advertisement

नई दिल्लीः मौसम की लहर में बदलाव आ रहा है। अब धीरे-धीरे सर्दी का मौसम आ रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम अपनी दिशा बदल रहा है. देश के तमाम राज्यों में बर्फबारी हो रही है, ऐसे में कई बार बारिश का माहौल भी बना रहता है।

Advertisement

वहीं अगर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की पहाड़ियों की बात करें तो वहां काफी बर्फबारी हो रही है। दरअसल वहां लाहौल-स्पीति जिले (Lahaul-Spiti District) में आज तीसरे दिन भी मौसम खराब है। साथ ही लगातार हिमपात जारी है।

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि दारचा, कोकसर, गोंडला में लगभग 3 इंच बर्फबारी हुई है। जबकि लाहौल-स्पीति जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि फिसलन भरी सड़क के कारण अटल सुरंग रोहतांग के उत्तरी पोर्टल की ओर न जाएं।

इसके अलावा जारी बर्फबारी की वजह से पर्यटक वाहनों को सोलंगनाला से आगे जाने की अनुमति नहीं है। इसके साथ ही जिले किन्नौर में भी तीसरे दिन भी मौसम खराब रहा। जिले के ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बीती रात बर्फबारी हुई जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई।

इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इस महीने की 5 तारीख को ऊंची पहाड़ियों पर भारी बर्फबारी के चलते येलो चेतावनी जारी की है। वहां के एक व्यक्ति ने बातचीत के दौरान बताया कि यहां दो दिनों से मौसम यहां खराब चल रहा है। इस समय मौसम बहुत ठंडा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें