Advertisement

महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, सेल्फी के चक्कर में 2000 फीट गहरी खाई में गिरा युवक

Share
Advertisement

महाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां सेल्फी के चक्कर में एक युवक 2000 फिट गहरी खाई में गिर गया। यह हादसा तब हुआ, जब वह अजंता गुफाओं के सामने व्यू प्वाइंट पहुंचा था। जहां उसका पैर फिसल गया।

Advertisement

दरअसल आपको बताते चलें अजंता की गुफाओं के सामने व्यू प्वाइंट झरने पर सेल्फी लेते वक्त एक पर्यटक का पैर फिसल गया। इसके बाद पर्यटक 2000 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा।

आपको बताते चलें कि यह घटना रविवार दोपहर की है। इस घटना के बाद पुलिस और पुरातत्व विभाग के कर्मियों ने युवक की जान बचाई। पूल में गिरे पर्यटक की पहचान पुंडलिक चव्हाण के रूप में हुई है जो सोयगांव का रहने वाला है। पर्यटक अपने चार दोस्तों के साथ अजंता की गुफा देखने आया था। इस दौरान एक दोस्त के साथ सेल्फी लेने के लिए वह सप्त कुंड झरने के ऊपर गया। सेल्फी लेने के चक्कर में वह दो हजार फीट गहरे सप्तकुंड में गिर गया। हालांकि वह तैरने में सक्षम था जिस कारण उसने कुंड में मौजूद एक पत्थर को पकड़कर अपनी जान बचाई। 

सेल्फी शब्द पिछले एक दशक में काफी चर्चित शब्द बन चुका है। यही कारण है लोग जब भी कहीं जाते हैं तो अपने साथ स्मार्टफोन रखते हैं जिसमें सेल्फी की सुविधा हो। सेल्फी लेना बुरी बात नहीं है लेकिन किन परिस्थितियों में सेल्फी ली जा रही है या तस्वीर खिंचाई जा रही है वो मायने रखता है। इसलिए सेल्फी लेते समय हमेंशा अपने सुरक्षा को लेकर सचेंत रहें।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में बढ़ा बीजेपी का कुनबा, धन सिंह रावत समेत कई नेता हुए पार्टी में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *