Advertisement

Bengaluru: बेंगलुरू के 13 स्कूलों में बम होने की धमकी से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Bengaluru: Bomb threat creates panic in 13 schools of Bengaluru, police engaged in investigation

Bengaluru: Bomb threat creates panic in 13 schools of Bengaluru, police engaged in investigation

Share
Advertisement

Bengaluru: बेंगलुरू में एक  ईमेल ने पुलिस की नांद उड़ा दी हैं। बता दें कि  शुक्रवार की सुबह पुलिस को ईमेल के जरिए ख़बर मिली की 13 स्कूलों में बम रखा गया है। जिसके बाद से बेंगलुरू पुलिस को  चौकन्ना कर दिया है और तुरंत एक्शन लिया गया । वहीं इस धमकी के बाद पुलिस लगातार स्कूलों में तलाशी चल रही हैं। कहा जा रहा है कि यह ख़बर एक अंजान ईमेल से दी गई हैं।

Advertisement

क्या है पूरा मामला ?

वहीं बेंगलुरु पुलिस ने जानकारी देते दुए कहा कि तकरीबन 13 स्कूलों में एक ईमेल मिला है। जिसमें कहा गया कि स्कूल परिसरों में बम रखा गया है। ईमेल मिलते ही प्रशासन को किसी बड़ी अनहोनी की आशंका हुई और पुलिस को तुरंत जानकारी भेजी गई। हालांकि पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से लेते हुए तुरंत एक्शन लिया और स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया।

ईमेल धमकियां महज अफवाह निकलीं

बेंगलुरू पुलिस द्वारा बताया गया है कि वह धमकी भरे ईमेल के बाद सभी स्कूलों की तलाशी ले रही है। लेकिन अभी तक  तलाशी अभियान में पुलिस को कुछ भी नहीं मिला है।

फर्जी कॉल के बावजूद तलाशी जारी

पुलिस ने अनुमान लगाया है कि ये सूचना फर्जी कॉल की तरह लग रही है। आगे पुलिस ने कहा कि इस साल की शुरुआत में भी बेंगलुरु के कई स्कूलों को इसी तरह की ईमेल धमकियां मिली थीं,लेकिन वे सभी अफवाह निकलीं थी। हालांकि, इसके बावजूद भी पुलिस की टीम तलाश जारी रखे हुए है।

मुंबई पुलिस को भी मिली थी धमकी

बीते रविवार को मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को एक फोन कॉल आया जिसमें कॉलर ने मुंबई में आतंकी घुसे होने का दावा किया था। साथ ही कॉलर ने कहा की मानखुर्द के एकता नगर इलाके में 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं। हालांकि, पुलिस ने जब कॉलर की जानकारी को वेरिफाई किया तो ये जानकारी गलत निकली।

ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/national/us-lung-pneumonia-mysterious-pneumonia-in-us-after-china-havoc-know-how-many-children-were-affected/

FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें