Advertisement

Assam News: असम पुलिस को बड़ी सफलता, 21 किलोग्राम ड्रग्स के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

assam-stf-and-police-seized-1-kg-of-heroin-from-a-man-news
Share
Advertisement

Assam News: असम पुलिस को शुक्रवार (5 अप्रैल) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। असम को ड्रग्स मुक्त राज्‍य बनाने की दिशा में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में STF असम और कछार पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया। STF और पुलिस ने सिलचर में 21 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 210 करोड़ बताई जा रही है।

Advertisement

Assam News: 1 आरोपी भी गिरफ्तार

इसके साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार करने में भी पुलिस कामयाब रही है। बता दें कि इसकी जानकारी खुद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए जनता के साथ ये समाचार साझा किया।

असम सीएम ने दी जानकारी

असम सीएम ने पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘ड्रग्स मुक्त असम की दिशा में एक बड़े कदम में, एसटीएफ असम और कछार पुलिस के संयुक्त अभियान में सिलचर में 21 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। शाबाश असम पुलिस।’

वीडियो आया सामने

बता दें कि ड्रग्स का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी सिलचर में 21 किलोग्राम हेरोइन रख कर बेचने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही आपूर्ति ग्रिड में सेंध लगाने के लिए भी जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें- UP News: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अवैध मदरसों की मान्यता की खत्म

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *