Advertisement

Agriculture news: हिमाचल सरकार की नई पहल, 150 युवा जापान में सीखेंगे खेती की नई तकनीक

Agriculture news: HP govt will send 150 people to japan
Share
Advertisement

Agriculture news: हिमाचल सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए एक नई पहल शुरू करने जा रही है। हिमाचल से 150 युवाओं को जापान जाने का मौका मिल रहा है। जापान जाकर ये युवा खेती की नई तकनीक सीखेंगे। यही नहीं, इन सभी युवाओं को जापान में 1 लाख रुपए महीना भत्ता भी दिया जाएगा।

Advertisement

कृषि विकास समिति की बैठक में हुआ फैसला

शिमला में हुई हिमाचल कृषि विकास समिति की कार्यसमिति की बैठक में ये फैसला लिया गया है। हिमाचल से 2026 तक अलग-अलग बैच में युवा जापान जाकर खेती का प्रशिक्षण लेंगे। जापान सरकार की एजेंसी जाइका के जरिए इस पूरे प्रशिक्षण का वित्त पोषण होगा। योजना के तहत ऐसे युवाओं को जापान भेजा जाएगा जिन्हें कृषि में ही अपना करियर बनाने की इच्छा हो।

 योजना के तहत सिर्फ उन्ही युवाओं को चयन होगा जो कम से कम 12वीं पास है। युवा परियोजना के तहत चिन्हित की गई सिंचाई योजनाओं के क्षेत्र विशेष से संबंध रखते हों और इनके माता –पिता भी कृषि ही करते हो।

 सुक्खू सरकार की अनोखी पहल

जाइका के परियोजना निदेशक डॉ. सुनील चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की ओर से राज्य के युवाओं को 600 करोड़ की स्टार्टअप योजना की तरह ही कृषि क्षेत्र से युवाओं को रोजगार देने की यह अनोखी और बड़ी पहल है। उन्होंने बताया की CM सुक्खू की कोशिश है कि इस परियोजना के तहत हिमाचल का युवा किसानी में इतना काबिल हो जाए की परिवार की आर्थिक स्थिति कृषि के जरिए ही ठीक हो जाए।

जापान जाने से पहले पास करना होगा स्क्रीनिंग टेस्ट

बता दें कि चयन के बाद 6 महीने का शुरूआती प्रशिक्षण युवा कौशल विकास निगम के तहत राज्य में ही मिलेगा। यहां इन्हे जापान के तौर तरीके, कानून, संस्कति, भाषा के बारे बताया जाएगा।6 महिने तक युवाओं के प्रशिक्षण का सारा खर्चा राज्य सरकार ही देगी। इसके बाद जापान जाने से पहले इन सभी युवाओं का स्क्रीनिंग टेस्ट होगा जिसे इन्हें पास करना होगा। तभी से जापान जाने के लिए योग्य माने जाएंगे। इन्हें एग्रीकल्चर इंटर्न्स का नाम दिया जाएगा।

हर महीने मिलेगा 1 लाख रुपए प्रशिक्षण भत्ता

जापान पहुंचने के बाद जापान सरकार में कृषि सहकारी संस्थाओं में इन युवाओं को कृषि के आधुनिकतम तौर तरीकों, विपणन आदि तक का पूरा प्रशिक्षण दिया जाएगा।  इस दौरान सभी युवाओं को 1 लाख रूपए का प्रशिक्षण भत्ता भी दिया जाएगा। 3 से 5 साल बाद जब ये युवा देश वापस लौटेंगे तो कृषि में व्यव्साय कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश में शुरू हुआ स्वच्छता अभियान, प्रभु राम के आगमन की तैयारी जारी

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *