Advertisement

नोएडा के डीएम सुहास एलवाई बन रहे हैं लोगों के लिए प्रेरणा, टोक्यो पैरालंपिक में डेब्यू मैच में किया बड़ा कारनामा

DM Suhas LY

Share
Advertisement

नोएडा: नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने गुरुवार को टोक्यो पैरा ओलंपिक में डेब्यू मैच खेलते हुए एक बड़ा कारनामा किया है। उन्होंने बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स के SL-4 के मुकाबले में जर्मनी के खिलाड़ी को 19 मिनट में ही 2-0 हराकर कर आगाज किया है। उनका मुकाबला जर्मनी के निकलास जे पोटे से था। अब वह अगले ग्रुप मैच के लिए क्वॉलिफाई कर गए हैं। अब उनका अगला ग्रुप मैच 3 सितम्बर को होना है। सुहास देश के पहले सिविल सर्वेंट हैं जो टोक्यो पैरा ओलंपिक में देश की तरफ से हिस्सा ले रहे हैं।

Advertisement

सुहास की जीत पर सीएम योगी ने भी उनको बधाई दी है  उन्होने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘टोक्यो पैरा ओलंपिक में प्रतिभाग कर रहे गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एल. वाई. ने बैडमिंटन स्पर्धा में विजयी शंखनाद किया है। उनकी इस शानदार शुरुआत के लिए हार्दिक बधाई। ईश्वर से कामना है कि आपकी सफलता का यह क्रम सतत जारी रहे। प्रदेशवासियों की शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

अब सुहास एलवाई का मुकाबला शुक्रवार को इंडोनेशिया के हैरी सुसंन्तो से होगा। उनकी टोक्यो पैरालंपिक में पहली जीत के बाद भारत में तो खुशी का माहौल है ही वहीं खासतौर पर उनके जिले नोएडा में भी जश्न का माहौल है। यथिराज की इस जीत से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। लोगों का कहना है कि ‘सुहास एलवाई जरूर गोल्ड मेडल लेकर आएंगे।’

अपनी श्रेणी के तेज खिलाड़ी हैं सुहास

आपको बता दें कि डीएम सुहास एलवाई अपनी श्रेणी के तेज खिलाड़ी जाने जाते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छी ख्याति प्राप्त की है 2016 में चीन में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में पुरुषों के एकल स्पर्धा में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद सुहास 2017 में तुर्की में हुई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी पदक जीत चुके हैं।

टोक्यो पैरालंपिक की बात करें तो इस बार भारत का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है अब तक भारत के हिस्से 10 मेडल आ चुके हैं। जिनमें 2 गोल्ड, 5 सिल्वर, 3 कांस्य पदक शामिल हैं। इससे पहले भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रियो पैरालंपिक में 4 मेडल जीते थे। जिसमें 2 गोल्ड,1 सिल्वर, 1 कांस्य पदक शामिल था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *