Advertisement

Bihar: एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में सीएम नीतीश कुमार का रोड शो

Nitish Kumar Road Show

Nitish Kumar Road Show

Share
Advertisement

Nitish Kumar Road Show:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार चुनावी दौरे पर शुक्रवार को नालंदा पहुंचे। चुनाव प्रचार को लेकर नवादा जाने की क्रम में बिहार शरीफ के अंबेडकर चौराहा स्थित देवीसराय में एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा संसदीय क्षेत्र के 17 नंबर तालाब से रोड शो करते हुए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर देवीसराय चौराहा पहुंचे. इसके बाद कारगिल चौक चोरा बगीचा तक रोड शो करते हुए नवादा की ओर प्रस्थान कर गए।

सुबह से एनडीए के कार्यकर्ता देवीसराय चौक के पास जुटे रहे। ढोल नगाड़े और हाथों में फूल माला लिए कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार का स्वागत किया। वहीं एनडीए गठबंधन के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। नीतीश कुमार ‘निश्चय रथ’ पर सवार होकर देवीसराय चौक के पास पहुंचे जहां उन्होंने रथ की छत पर खड़े होकर मौजूद कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. इस दौरान उनके साथ मंत्री विजय चौधरी समेत अन्य मंत्री भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री के आगमन और चुनावी जनसभा को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतेजाम रहे। पूरे रास्ते में जगह-जगह पुलिस के जवानों को लगाया गया था। वहीं सभा स्थल पर भी भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। जिले के आलाधिकारी भी खुद इसकी मॉनिटरिंग करते दिखे। इसके पूर्व भाकपा माले के दीपांकर भट्टाचार्य ने इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं को एक निजी सभागार में सम्बोधित किया था।

नालंदा में लोकसभा का चुनाव सातवें चरण यानि 1 जून को होना है। नालंदा में एनडीए प्रत्याशी के रूप में तीन बार से नालंदा के सांसद रहे कौशलेंद्र कुमार जबकि इंडी गठबंधन की ओर से पालीगंज के विधायक संदीप सौरभ मैदान में हैं। दोनों ही प्रत्याशी अपने अपने स्तर से चुनावी जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: अररिया में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना, आठ साल की बच्ची का रेप और हत्या

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *