Advertisement

बिहार सरकार के नवनियुक्त मंत्रियों ने ग्रहण किया पदभार, जानिए क्या बोले…

Ministers assumed charge

Ministers assumed charge

Share
Advertisement

Ministers assumed charge: बिहार में नव नियुक्त मंत्रियों ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने अपनी कार्यशैली और जनता के प्रति अपने दायित्व की बात की। इस दौरान उन्होंने चुनावी चर्चा करते हुए इंडी गठबंधन और राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

Advertisement

‘सनातन का विरोधी है इंडी गठबंधन’

पदभार संभालने के बाद बिहार सरकार के मंत्री जनकराम ने राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि सोनिया गांधी के सुपुत्र का यह बयान पार्टी की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। उन्हें यह क्लीयर करना चाहिए कि आखिर वो किस शक्ति की बात कर रहे हैं। इंडी गठबंधन की सनातन के विरोध की परंपरा है। यह देश को खंडित करने का षडयंत्र है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान सत्ता से दूर रहने की बैचेनी है। वहीं एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर बोले कोई समस्या नहीं है।

शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार

बीजेपी कोटे के मंत्री दिलीप जायसवाल ने राजस्व और भूमि सुधार विभाग के मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने कहा,  भूमि सुधार विभाग एक अहम विभाग है। इससे लोगों का सीधा जुड़ाव होता है. उन्होंने कहा कि विभाग के कार्यों में पारदर्शिता होगी। भविष्य में आपको कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।

‘सूचना और जनसंपर्क विभाग राज्य सरकार का आईना’

सूचना और जनसंपर्क विभाग के मंत्री पद ग्रहण करने के बाद महेश्वर हजारी ने कहा, सूचना और जनसंपर्क विभाग बहुत ही अहम विभाग है। यह राज्य सरकार का आईना है। नीतीश कुमार ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसे निष्ठा से पूरा करूंगा, साथ ही साथ आम जनता की परेशानी को भी दूर किया जाएगा.

‘सीएम नीतीश ने लगातार बिहार के लिए काम किया’

महेश्वर हजारी ने कहा कि पूर्व में भी राज्य सरकार के कई विभागों में काम करने का मौका मिल चुका है. दिन रात काम करके बिहार की छवि को सुधारा गया है। सीएम नीतीश कुमार ने लगातार बिहार के लिए कार्य किया है। आजादी के बाद इतनी बड़ी संख्या में किसी भी सरकार ने जॉब नहीं दी है जबकि नीतीश कुमार में ऐसा कर दिखाया है।

‘सभी सीटों पर जीत हासिल करेगा एनडीए’

बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता हरि सहनी ने कहा, बिहार की सभी सीटों पर जीत हासिल करेगा एनडीए। मुझे इतना बड़ा विभाग मिला, इसकी कल्पना नहीं की थी। इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को शुक्रिया।  समाज के कमजोर तबकों की बेहतरी के लिए काम करना है। वहीं विपक्ष द्वारा जांच एजेंसियों पर सवाल उठाने की बात पर उन्होंने कहा, सीबीआई और ईडी स्वतंत्र रूप से कम कर रही है। उस पर लांछन लगाना गलत है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला कब? इंडी, एनडीए में क्या चल रहा है…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *