Advertisement

Mimicry Row: एक बार नहीं बार-बार करुंगा, मिमिक्री विवाद पर बोले कल्याण बनर्जी

not do once i will do it thousand times said by tmc mp kalyan banerjee
Share

Mimicry Row:

Advertisement

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ी की मिमिक्री(Mimicry Row) मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले की बात की जाए तो इस मामले पर TMC सांसद ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि  एक बार नहीं, हजार बार मिमिक्री करूंगा। उन्होनें यह बयान उस समय दिया जब वह कल्याण बनर्जी ने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ श्रीरामपुर में आयोजित जवाबी सभा को संबोधित कर रहे थे।

Advertisement

आवश्यक पड़ी तो बार-बार करुंगा

इस सभा को संबोधित करते हुए सांसद कल्याण बनर्जी बोले कि श्रीरामपुर में बहुत सारे पढ़े-लिखे लोग हैं. वास्तव में बहुत सारे लोग हैं, जो कला जानते हैं. वे जानते हैं कि क्या मजाक है और क्या मजाक नहीं है। विपक्षी नेता के पास यह समझने की क्षमता नहीं है। कल्याण बनर्जी ने कहा कि हममें से कुछ लोग विरोध करते समय गाने गाते हैं और चुटकुले बनाते हैं. मैं राज्यसभा का सदस्य नहीं हूं. मुझे कैसे पता चलेगा कि सभापति क्या करते हैं? हालांकि, यह करने के बाद मिमिक्री का बोलबाला हो गया।

मिमिक्री एक कला है

सांसद ने आगे कहा कि  क्या मिमिक्री सबसे पहले हमने देखी? प्रधानमंत्री ने मिमिक्री की? हमने इसका आनंद लिया. हमने इसे खेल की तरह लिया है. मिमिक्री कोई नई बात नहीं है. यह एक कला है। उन्होनें बिना नाम लेते हुए कहा कि यदि किसी को मजाक समझ नहीं आते तो इसमें मैं क्या कर सकता हूं?अगर किसी के पास शिक्षा नहीं है और उसे हास्य समझ में नहीं आता तो मैं यह कर सकता हूं।

बंगाल की मिट्टी में पैदा हुआ हूं

कल्याण बनर्जी ने कहा कि मैं बंगाल की मिट्टी में पैदा हुआ हूं। बंगाल की संस्कृति में पैदा हुआ हूं. मेरा विद्यार्थी जीवन नाटकों का पाठ करने में बीता. मैं काफी अच्छा पाठ करता था. वह पुरानी बात है. मेरे पास कुछ भी नहीं है। उन्होनें कहा कि यह चर्चा आज देश में नहीं देश के बाहर भी जा चुकी है। इस देश का लोकतंत्र ऐसा नहीं है। इसी दौरान उन्होनें कहा कि जो ऊपर बैठा है वह ऐसा करेगा लेकिन मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है।

बीजेपी को नहीं मिलेगी 5 सीट

सभा को संबोधित करने के दौरान सांसद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि 42 को उल्टा कर दिया जाए तो यह 24 हो जाता है. यहां बीजेपी को 5 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेगी. भारत में अचानक ऐसा क्या हुआ कि साल के अंत में दिल्ली की सर्दियों में ऐसी घटना क्यों घटी?

यह भी पढ़े:Sakshi Malik Return to Retirement: महिला पहलवान साक्षी की मां ने दिया बड़ा बयान

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *