Advertisement

आगरावासियों को नगर निगम का ‘तोहफा’: App एक, काम अनेक

Mera Agra App

Mera Agra App

Share
Advertisement

Mera Agra App: आगरा वालों की सहूलियत के लिए आगरा नगर निगम ने एक अहम कदम उठाया है। अब निगम में की जाने वाली शिकायतों के लिए निगम नहीं आना पड़ेगा। वहीं गृहकर, जलकर, सीवर आदि के लिए भी निगम के चक्करों से मुक्ति मिलेगी। दरअसल आगरा नगर निगम ने एक एप ‘mera agra’ लॉन्च किया है। इसके तहत अब आगरा वासी घर बैठे ही यह सारे कार्य निपटा सकेंगे। वहीं इस एप के माध्यम से अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

Advertisement

Mera Agra App: मंडलायुक्त, मेयर और डीएम ने किया शुभारंभ

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी, मेयर हेमलता दिवाकर, डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने एप का शुभारंभ किया। कमिश्नरी में हुए कार्यक्रम में मंडलायुक्त ने बताया कि ईज ऑफ लिविंग को बढ़ावा देना इस एप को बनाने का मुख्य मकसद है। इसके माध्यम से सभी विभागों में समन्वय स्थापित होगा। 

Mera Agra App: स्मारकों की टिकट भी हो सकेगी बुक

बताया गया कि इस एप के माध्यम से ताजमहल, आगरा किला सहित अन्य स्मारकों के लिए भी ऑनलाइन टिकट बुकिंग की जा सकेगी। वहीं इस एप का दायरा और बढ़ाने पर भी कार्य किया जा रहा है।

Mera Agra App: मथुरा-वृंदावन एकीकृत बस सेवा को भी जोड़ने का लक्ष्य

मथुरा-वृंदावन एकीकृत बस सेवा को भी इससे जोड़ा जाएगा। आगरा में संचालित बस सेवा की टिकट भी इस एप के जरिए बुक की जा सकेगी।  मेयर हेमलता दिवाकर ने बताया इस एप से जनता को काफी लाभ मिलेगा। निगम कार्यालय नहीं आना पड़ेगा। हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं मे एप डवलप की गई है। इस दौरान एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Halal Certification: काले कारोबार पर चलेगा सीएम योगी का चाबुक!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें