Advertisement

Maratha Reservation: आरक्षण को लेकर लड़की ने की आत्महत्या, शिवसेना (UBT) सांसदों की राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात

Share
Advertisement

Maratha Reservation: महाराष्ट्र में इन दिनों मराठा आरक्षण का मुद्दा लगातार गर्माता जा रहा है। मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र के कई इलाको में हिंसक प्रदर्शन और आगजनी की घटनाएं भी देखने को मिली हैं। ऐसे में महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक आज शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत, प्रियंका चतुर्वेदी और विनायक राउत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सुबह 11.30 बजे मुलाकात करेंगे, जहां वह देश की राष्ट्रपति से आरक्षण कोटा बढ़ाने की मांग कर सकते हैं।

Advertisement

फिर उठा मराठा आरक्षण का मुद्दा

वैसे तो महाराष्ट्र में चल रहा मराठा आरक्षण काफी दशकों पुराना है लेकिन नवंबर महिने की शुरूआत में मराठा आरक्षण के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे मनोज जरांगे का 9 दिनों तक चला अनशन इस मुद्दे को फिर से महाराष्ट्र की सियासत में लाइमलाइट में ले आया था जहां इस आरक्षण को लेकर राज्य के कई हिस्सों में आगजनी की गई. महाराष्ट्र सरकार के कई विधायकों और नेताओं के दफ्तरों और घरों को प्रदर्शनकारियों द्वारा निशाना बनाया गया। इसे देखते हुए उद्धव ठाकरे शिवसेना लगातार इस मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेर रही है। जिसके लिए वह आज इस मुद्दे पर राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात करेंगे।

मराठा आरक्षण को लेकर लड़की ने की आत्महत्या

एक तरफ जहां पूरे प्रदेश में मराठा आरक्षण को लेकर हिंसक प्रदर्शन और आगजनी की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। तो वहीं दूसरी तरफ मराठा आरक्षण की मांग को लेकर लोगों ने खतरनाक कदम भी उठाना शुरू कर दिया है. बता दें कि शुक्रवार को महाराष्ट्र के जालना में एक 14 वर्षीय लड़की ने आरक्षण की मांग को लेकर आत्महत्या कर ली. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक प्रसाशन को लड़की के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिल है। जिसमें लिखा है कि मराठा समुदाय को आरक्षण दिया जाना चाहिए।

OBC नेताओं की महाराष्ट्र सरकार से अपील

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और अजीत पवार गुट के नेता छगन भुजबल समेत कई OBC नेताओं ने कल महासभा करते हुए कहा कि जब मराठों को आरक्षण दिया जाए, तो उस समय अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए मौजूदा आरक्षण में कटौती नहीं की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *