Advertisement

मणिपुर में महिलाओं के साथ हैवानियत करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Share
Advertisement

मणिपुर में हिंसा के बीच दो महिलाओं के साथ हुई हैवानियत में शामिल होने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि आज संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने के साथ ही विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ (I.N.D.I.A.) मणिपुर के विषय पर सरकार से जवाब मांगेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद इसका जवाब देना चाहिए। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह दावा भी किया कि मणिपुर पर प्रधानमंत्री मोदी की ‘चुप्पी’ को देश माफ नहीं करेगा।

Advertisement

दरअसल, यहां दो कुकी समूदाय के आदिवासी महिलाओं को नग्न घुमाने और फिर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का वीडियो सामने आया है। इस घटना को लेकर लोगों के बीच आक्रोश का माहौल है। सामने आई दरिंदगी की ये तस्वीरों पर केंद्र की ओर से निर्देंश दिए गए है। केंन्द्र की ओर से इन तस्वीरों को ट्वीटर पर वायरल करने से मना किया गया है।

इस घटना की स्वदेशी जनजातीय नेताओं के मंच (ITLF) द्वारा कड़ी निंदा की गई है। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।

आईटीएलएफ संगठन के बयान के मुताबिक यह घटना 4 मई को हुई थी। अब वायरल क्लिप में दो महिलाओं को भीड़ के सामने नग्न करके घुमाते हुए देखा गया है। इसके बाद सामूहिक दुष्कर्म के लिए धान के खेत में ले जाया गया। आईटीएलएफ ने कहा कि कुछ पुरुषों को असहाय महिलाओं के साथ दुराचार करता देखा गया। महिला रो रही थी और छोड़ना की गुहार लगा रही थी। लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा।

ये भी पढ़ें:Chhattisgarh: बिजली विभाग की लापरवाही, करंट लगने से शख्स की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *