Advertisement

Maharashtra: 1 जुलाई से 10 फीसदी जल की कटौती, बीएमसी कमिश्नर ने की पानी बचाने की अपील

Share
Advertisement

मुंबई में 1 जुलाई से दस फिसदी पानी की कटौती की जाएगी। बता दें कि महाराष्ट्र में अपर्याप्त बारिश के कारण पानी की आपुर्ती करने वाली झीलों का स्तर कम हो गया, जिसके कारण शहर के नागरिक निकाय ने शनिवार से 10 फीसदी पानी की कटौती करने का फैसला किया है।

Advertisement

 बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने लोगों से पानी बचाने और समझदारी से इस्तेमाल करने की अपील की है। उन्होंने बुधवार को कहा कि बीएमसी ने मुंबई में एक जुलाई से 10 फीसदी पानी की कटौती करने का फैसला लिया है, क्योंकि शहर को जल की आपूर्ति करने वाली झीलों का स्टॉक सात फीसदी ही है।  

मुंबई को 3,800 प्रति दिन लाखों लीटर पानी सात जलाशयों भतसा, ऊपरी वैतरणा, तनसा, मोदक सागर, विहार और तुलसी से मिलता है जो कि मुंबई, ठाणे और नासिक जिलों में विस्तृत है। बीएमसी की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार सुबह 6 बजे सात झीलों पर 7.26 फीसदी स्टॉक था। पिछले साल और 2021 में इसी दिन झीलों में क्रमशः 9.04 और 16.44 फीसदी पानी स्टॉक था।

ये भी पढ़े: औरैया: रेप के बाद मर्डर के दोषी को फांसी की सजा, 3 माह में कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसलाhttps://hindikhabar.com/state/uttar-pradesh/auraiya-death-sentence-for-murder-convict-after-rape-court-gives-big-verdict-in-3-months/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *