Advertisement

महाकाल में नंदी हॉल तक घुसा पानी, रही बाबा की कृपा, नहीं रुका दर्शन-पूजन

Share
Advertisement

उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के अंदर बीती रात बारिश का पानी घुस आने से अफरातफरी का माहौल बन गया। भारी बारिश होने से कार्तिक और गणेश मंडपम तक पानी पहुंच गया। बारिश का पानी इतना ज्यादा था कि दर्शनार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश का पानी नंदी हॉल तक भी पहुंच गया। बारिश के पानी से यहां के घाट डूबे दिखे। बता दें कि कई और मंदिरों में भी पानी घुस गया। बारिश के पानी आने के बावजूद मंदिर में दर्शन व्यवस्था जारी रही। शनिवार सुबह 3 बजे भस्मार्ती से ही हजारों श्रद्धालु लगातार बाबा महाकाल के दर्शन करते देखे गये।

Advertisement

बता दें कि रात शयन आरती के दौरान ही बारिश का पानी गणेश मंडपम और कार्तिक मंडपम तक पहुंच गया था लेकिन श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने तत्काल इस संकट को दूर लिया। यही कारण है कि शनिवार को मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रही।

वैसे लगातार हो रही बरसात और आसपास से आ रहे बारिश के पानी के कारण उज्जैन शहर अस्तव्यस्त हो गया है। शिप्रा के छोटे पुल से करीब 8 फीट ऊपर पानी बहता देखा जा रहा है। हालात को देखते हुए गंभीर डेम का एक गेट 50 सेंटीमीटर तक खोल दिया गया है। तेज बारिश के चलते कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने शनिवार को जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी।

जिला के कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि पिछले कई दिनों से यहां पर लगातार तेज बारिश हो रही है। रात 10 बजे के आसपास काफी तेज बारिश हुई थी, जिसके चलते बारिश का पानी मंदिर परिसर और नंदी हॉल में घुस गया था।

वहीं कलेक्टर ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत टीम ने तत्काल पानी को वहां से निकाल दिया। बता दें कि शिप्रा का भी जल स्तर बढ़ रहा है जिसके चलते गंभीर डैम के गेट खोलने पड़े हैं। लेकिन शासन पूरी तरह से सतर्क है। किसी के जान माल की हानि की भी कोई सूचना नहीं है।

ये भी पढ़ें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें