Advertisement

टीचर बनने के लिए आदिवासी महिला ने छोड़ी सरपंच की कुर्सी

Share
Advertisement

MP News: आपने अब तक अक्सर युवाओं को नौकरी छोड़कर राजनीति में आते हुए देखा होगा। लेकिन मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में इसके उलट कहानी देखने को मिली है। क्योंकि दमोह जिले की एक महिला सरपंच ने टीचर बनने के लिए सरपंच की कुर्सी छोड़ने का फैसला किया है। क्योंकि वह टीचर बनकर बच्चों का भविष्य संवारना चाहती हैं। दमोह जिले के खैजरा लखरौनी ग्राम पंचायत में रहने वाली 33 वर्षीय सुधा पति भरत सिंह ठाकुर आठ माह पहले सरपंच पद के लिए निर्विरोध चुनी गई थी। वे राजनीति की राह पर भले ही चल रही हों लेकिन उनकी चाह शिक्षिका बनने की थी।

Advertisement

उन्होंने संविदा शिक्षक वर्ग तीन की परीक्षा दी और वे पास हो गई। उनका शिक्षिका के लिए चयन हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अब उनके सामने दुविधा यह थी की शिक्षक बना जाए या सरपंची की जाए। ऐसे में उन्होंने सरपंची की पोस्ट छोड़ने का फैसला किया। महिला सरपंच ने कहा कि ‘इसके पीछे उनका ध्येय यही है कि वे सरपंच रहते हुए सिर्फ एक गांव को संवार सकती थी। लेकिन एक शिक्षक बनकर वे हजारों बच्चों का भविष्य संवार सकती हैं।

आदिवासी महिला होने के नाते वे परिवार और समाज की बेड़ियों को तोड़कर बुंदेलखंड के दमोह से 500 किलोमीटर की दूरी तय कर खंडवा में शिक्षक पद की सेवाएं देने आई हैं।’ सुधा को अपने घर से 500 किलोमीटर दूर खंडवा के गुलाई माल के प्राथमिक स्कूल में पोस्टिंग मिली लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। आज अपने पति और 10 वर्षीय बेटी के साथ ज्वाइन करने जनजातीय कार्य विभाग के अपर आयुक्त विवेक पांडेय के दफ्तर पहुंची। सुधा ने बताया कि दमोह कलेक्टर को सरपंच पद से इस्तीफा देकर शिक्षिका का ज्वाइनिंग लेटर लेने यहां आई हूं। अपर आयुक्त ने सुधा को ज्वाइनिंग लेटर दिया, जिससे वे बेहद खुश नजर आई।

सुधा ने बताया कि मेरे ससुर एक शिक्षक थे। मैं शिक्षित थी इसलिए ग्रामीणों ने मुझे सरपंच बनाया। लेकिन मेरा सपना था कि मैं शिक्षिका बनूं। क्योंकि मैं सरपंच बनकर सिर्फ एक गांव का विकास कर सकती थी लेकिन अब मेरे पास ज्यादा स्कोप है। मैं हजारों बच्चों का भविष्य बना सकती हूं जिससे वे बेहतर इंसान बन सके और एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके। उनके इस फैसले की जमकर तारीफ हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *