Advertisement

मुरैना में पुलिस के खिलाफ व्यापारी, बाजार किया बंद

Share
Advertisement

मुरैना में पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। पुलिस की लापरवाही के कारण शहर के पंसारी मार्केट में पिछले 8 दिन में लगातार चोरियों से व्यापारी सख्त नाराज हो गए। उन्होंने CM के आने से पहले ही पूरा बाजार बंद कर दिया तथा व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल CM से मिला तथा SP को हटाने की मांग की, जिस पर CM ने SP बागरी को तुरंत हटाने के आदेश जारी कर दिये।

Advertisement

आपको बता दें, कि व्यापारी पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी की कार्यप्रणाली से बहुत नाराज हैं। पुलिस व्यवस्था इतनी बिगड़ गई कि शहर में लगातार चोरियां होने लगीं। हालत यह हो गई कि बीते आठ दिन में लगातार चोरियां हुई और एक दिन के अन्दर तीन दुकानों के ताले तोड़े गए। व्यापारियों ने बताया कि बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात को चोरों ने रात बिहारीजी पड़ाव में अमित ट्रेडर्स, विष्णु अग्रवाल, भगवानदास अग्रवाल तथा गणेश तंबाकू वाले व तेलीपाड़ा के दुकानों के ताले तोड़ दिए गए। बदमाश इन दुकानों से लगभग तीन लाख रुपए का माल समेट ले गए थे। इससे पहले चोरों ने मथुरा प्रसाद, मातादीन पंसारी की दुकान में भी चोरी की। इससे पहले 30 मार्च को चोरों ने रिद्धि-सिद्धि मोबाइल सेन्टर से लगभग एक लाख रुपए कीमत के मोबाइल चुरा लिए। ताबड़तोड़ की गई इन चोरियों से व्यापारी सकते में आ गए।

शहर में हो रही लगातार चोरियों से नाराज व्यापारी हेलीपेड पर पहुंचे तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर उन्हें अपनी पीड़ा बताई। व्यापारियों ने बताया कि किस तरह से शहर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि कब किस व्यापारी को गोली मार दी जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है क्योंकि बीते दिनों बानमोर के प्रसिद्ध व्यापारी कैलाशचन्द्र गोयल की बदमाशों ने बीच बाजार दुकान में ही गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके लिए व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन को पूरी तरह से दोषी ठहराते हुए एसपी आशुतोष बागरी को हटाने की मांग कर डाली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *