Advertisement

पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे, चार हजार करोड़ की कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Share
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वीं सदी के समाज सुधारक संत रविदास के लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत वाले मंदिर की आधारशिला रखने के लिए शनिवार को सागर पहुंचेंगे। प्रदेश बीजेपी कार्यालय के मुताबिक, पीएम मोदी दोपहर 1 बजे नई दिल्ली से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वह दोपहर 2.15 बजे सीधे संत रविदास स्मारक जाएंगे, भूमिपूजन करेंगे और बड़तूमा में मंदिर की आधारशिला रखेंगे।

Advertisement

पीएम मोदी का दिन में 1582 करोड़ के दो रोड प्रोजेक्ट की आधारशिला रखने और कोटा-बीना रेल मार्ग को राष्ट्र को समर्पित करने का भी कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री दोपहर 3:15 बजे के बाद ढाना में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे और शाम 5:35 बजे ढाना से खजुराहो होते हुए नई दिल्ली के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है।

शनिवार के समारोह के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय एससी मोर्चा प्रमुख लाल सिंह आर्य ने कहा, “25 जुलाई को, सामाजिक सद्भाव के रथों को राज्य के पांच मार्गों पर भेजा गया था। ये रथ 46 जिलों से होकर अपनी 18 दिनों की यात्रा आज रात समाप्त करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संत रविदास मंदिर के शिलान्यास के लिए कल सुबह सागर में इकट्ठे होंगे। वहां सामाजिक समरसता के रथों ने 50,000 सार्वजनिक बैठकें की हैं और हर जाति, पंथ और धर्म के लोगों से संपर्क किया है।”

आर्य ने कहा कि रथ ने यात्रा करने वाले प्रत्येक गांव से मिट्टी एकत्र की है और 313 विकास खंडों से पानी एकत्र किया गया है जिसका उपयोग मंदिर के निर्माण के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शनिवार को पीएम मोदी द्वारा शिलान्यास समारोह में 500 से अधिक साधु-संत और संत मौजूद रहेंगे। लाल सिंह आर्य ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने बड़तूमा में 100 करोड़ रुपये और 11 एकड़ जमीन आवंटित की है। मंदिर का निर्माण जनजातीय कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:सीएम शिवराज भोपाल में स्वतंत्रता दिवस पर फहराएंगे तिरंगा, जानें पूरी डिटेल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें