Advertisement

MP की दूसरी वंदे-भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं PM मोदी

Share
Advertisement

PM Modi in Rewa: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को पंचायती राज सम्मेलन में शामिल होने के लिए रीवा आ रहे हैं, जहां पीएम विंध्यवासियों को बड़ी सौगात दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री प्रदेश की दूसरी वंदे-भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखा सकते है। हालांकि अब तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही जानकारी सामने आ सकती है।

Advertisement

दरअसल, पीएम मोदी 24 अप्रैल को विंध्य के लोगों को बड़ी सौगात दे सकते हैं, भोपाल से दिल्ली के बीच प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो चुकी है, जबकि रीवा से राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के बीच प्रदेश की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस चलने वाली है। माना जा रहा है कि 24 अप्रैल को रीवा पहुंच रहे प्रधानमंत्री मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं। हालांकि अभी पीएम का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि पीएम वर्चुअली रूप से हरी झंडी दिखा सकते हैं।

रीवा से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की तैयारियां पूरी हो चुकी है। पहले दिन करीब साढ़े 300 छात्रों को बंदे भारत ट्रेन में सतना तक सफर करवाया जाएगा, इसके लिए लंबे समय से ट्रेन के संचालन का खाका तैयार किया जा रहा है। केंद्र सरकार की वंदे बाहर ट्रेन की घोषणा के दौरान रीवा से दो वंदे भारत ट्रेन चलाने के रैक हुए थे आवंटित।

फिलहाल मध्य प्रदेश में दिल्ली से भोपाल के बीच एक वंदे भारत एक्सप्रेस संचालित हो रही है, एक अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल से दिल्ली तक के लिए हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया था। जबकि अब पीएम दूसरी ट्रेन को भी हरी झंडी दिखा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *