Advertisement

एमपी में वोटरों को साधने की कवायद में जुटी पार्टियां, अब राहुल गांधी संभालेंगे MP में मोर्चा

Share
Advertisement

एमपी में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां वोटरों को साघने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच कांग्रेस अपना चुनावी अभियान शुरु कर दिया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जबलपुर और ग्वालियर में सभा कर चुकी हैं। बता दें कि अब प्रियंका के साथ-साथ राहुल गांधी भी एमपी में मोर्चा संभालने की तैयारी में हैं। राहुल गांधी 7 अगस्त को मध्य प्रदेश में पहली सभा करेंगे।

Advertisement

राहुल गांधी 7 अगस्त को आदिवासी बहुल शहडोल जिले के ब्यौहारी में सभा करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हाल ही में शहडोल जिले का दौरा करेंगे। वहीं अब राहुल गांधी भी यही से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। जिसकी सबसे अहम वजह आदिवासी वोटबैंक माना जा रहा है। राहुल गांधी के दौरे के लिए कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

मध्य प्रदेश की सियासत में आदिवासी वोटबैंक किंगमेकर की भूमिका में रहता है। प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 47 सीटें आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित हैं, जबकि 43 समूहों में बटा प्रदेश का आदिवासी वर्ग राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से 87 विधानसभा सीटों पर सीधा असर डालता है। प्रदेश में 2 करोड़ से ज्यादा आदिवासी वर्ग आता है। यही वजह है कि कांग्रेस का इस वर्ग पर सबसे ज्यादा फोकस हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में
47 में 31 सीटें कांग्रेस ने जीती थी, जबकि बीजेपी को सिर्फ 16 सीट मिली थी। यही वजह है कि कांग्रेस अपने इस वोटबैंक पर पकड़ मजबूत रखना चाहती है।

ये भी पढ़ें: ‘लक्ष्मीबाई, 1857…’, कांग्रेस के तंज पर ज्योतिरादित्य बोले- जिन्होंने इतिहास का एक पन्ना भी नहीं पढ़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *