Advertisement

अब गधों को गुलाब जामुन खिलाकर होगी बारिश

अब गधों को गुलाब जामुन खिलाकर होगी बारिश

अब गधों को गुलाब जामुन खिलाकर होगी बारिश

Share
Advertisement

मध्य प्रदेश के मंदसौर में लोगों द्वारा बारिश के लिए एक आश्चर्यजनक टोटका अपनाया गया। वास्तव में मौसम की दुर्दशा के चलते आम लोग परेशान थे और बारिश की उम्मीद कर रहे थे। ऐसे में जब 19 अगस्त को मंदसौर में बहुत बारिश हुई तो लोगों ने गधों को गुलाब जामुन खिलाया। इस बीच लोगों ने इंद्रदेव को खुश करने के लिए कई प्रकार के जतन भी किए। बारिश होने के बाद स्थानीय लोग इतने खुश हो गए कि गधों का मुंह मीठा करने के लिए उन्हें गुलाब जामुन खिलाए।

Advertisement

गधे पर बिठाकर पार्षद प्रतिनिधि को घुमाया

यह पूरा मुद्दा मंदसौर के चंद्रपुरा क्षेत्र का है। जहां लोगों ने दो दिन पहले रात में मुक्तिधाम पर टोटका करके इंद्रदेव को प्रसन्न करने की कोशिश की थी। यहाँ तक की पार्षद प्रतिनिधि को गधे पर बिठाकर घुमाया गया। लोगों का मानना है कि इस तरह का टोटका करने से बारिश होती है और यह एक प्राचीन परंपरा है।

बारिश की चिंता में लोगों ने श्मशानघाट पर गधों पर हल जोता और अर्धनग्न होकर वहां भी टोटका किया। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह भी एक टोटका है जिससे इंद्रदेव प्रसन्न हो गए और बारिश हुई। बारिश होने के बाद अब किसानों के चेहरे पर खुशी हैं।

साथ ही एक वीडियो सामने आया हैं। जिसमें कुछ लोग एक बड़े बर्तन में बहुत सारे गुलाब जामुन लाकर दो गधों के सामने रखते हैं। जिस पर गधे गुलाब जामुन खाते हैं। मंदसौर में पशुपतिनाथ मंदिर के सामने का यह वीजियो है। वीडियो में लोग भी जयकारा लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं गधों को माला भी पहनाई जा रही हैं। लोगों का मानना है कि इस तरह का टोटका करने से बारिश होती है और यह एक प्राचीन परंपरा है।

ये भी पढ़ें: राहुल ने लद्दाख में पैंगोंग झील के किनारे दी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि, ‘पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *