Advertisement

नड्‌डा ने I.N.D.I.A को बताया ‘घमंडिया और परिवारवादी’, CM शिवराज बोले कांग्रेस के झूठे वादों में मत आना

नड्‌डा ने I.N.D.I.A को बताया ‘घमंडिया और परिवारवादी’, CM शिवराज बोले कांग्रेस के झूठे वादों में मत आना

नड्‌डा ने I.N.D.I.A को बताया ‘घमंडिया और परिवारवादी’, CM शिवराज बोले कांग्रेस के झूठे वादों में मत आना

Share
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने ढाई महीने बाद मध्य प्रदेश का दूसरा दौरा किया है। इससे पहले नड्ड़ा 27 जून को कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए भोपाल आए थे। मध्य प्रदेश में उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर जेपी नड्‌डा नाराज दिखे। जेपी नड्‌डा ने मध्य प्रदेश में जनसभा की इसके बाद जेपी नड्‌डा ने सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के मझगवां के पास मिचकुरिन गांव से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की।

Advertisement

जेपी नड्‌डा ने I.N.D.I.A को बताया ‘घमंडिया और परिवारवादी’

जनसभा में जेपी नड्‌डा ने I.N.D.I.A को घमंडिया गठबंधन बताया और कहा, ‘दुखी और आक्रोशित होकर यह बात कह रहा हूं कि यह घमंडिया और परिवारवादी गठबंधन हमारी संस्कृति, धर्म और संस्कारों पर बहुत गहरा आघात करने का प्रयास कर रहा है।’

उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर नड्‌डा ने निशाना साधते हुए कहा, ‘इस गठबंधन का सबसे बड़ा और मजबूत घटक DMK है। इस दल के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (तमिलनाडु) का बेटा उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म को समाप्त करने का उदघोष करता है। यह बात तब कही, जब 3 दिन पहले मुंबई में बैठकर ये गलबहियां कर अपनी रणनीति तैयार कर रहे थे।’

उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर नड्‌डा ने निशाना साधते हुए कहा, ‘उदयनिधि कहता है कि सनातन को जड़ मूल से समाप्त कर दो। उदाहरण देता है कि जैसे मलेरिया, कोरोना को हम समाप्त करते हैं, वैसे ही सनातन को समाप्त कर दो। यह है परिवारवादी गठबंधन का घमंड। वे इस तरह की बात करने में कोई गुरेज नहीं करते।’

CM बोले- कांग्रेस के झूठे वादों में मत आना

CM शिवराज ने कहा, ‘कांग्रेस के लोग झूठ बोलते रहे कि कर्ज माफ करेंगे। किसानों को इन्होंने डिफॉल्टर बना दिया। एक महीने से पानी नहीं गिरा। किसान चिंतित हैं, लेकिन फिक्र मत करना। आपको संकट से मुक्त कराएंगे।’ CM ने कहा, ‘कमलनाथ ने तो सारी योजनाएं बंद कर दीं। कांग्रेस गंदगी और भ्रम फैला रही है। गंदे आरोप लगा रही है। पहले उसने 900 वादे किए। एक भी पूरा नहीं किया। कांग्रेस के झूठे वादों के झांसों में मत आना।’

यह भी पढ़ें: http://G-20 के चलते NEET SS 2023 की परिक्षा हुई स्थगित, आया नया अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *